Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के क्रिसमस गिफ्ट के लिए मां ने किया कुछ ऐसा

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2015 10:40 AM (IST)

    एक मां अपने बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। आज हम आपको एक ऐसी ही मां कि कहानी बताते हैं इस मां ने अपने बच्चे को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए अपने आप को ही बेच दिया। हैम्पशायर के पोटर्समाउथ में रहने

    एक मां अपने बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। आज हम आपको एक ऐसी ही मां कि कहानी बताते हैं इस मां ने अपने बच्चे को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए अपने आप को ही बेच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    58 साल की दुल्हन का दूल्हे को अनोखा गिफ्ट

    क्रिसमस मनाया तो 5 साल की कैद

    हैम्पशायर के पोटर्समाउथ में रहने वाली मेगन क्लारा एक सिंगल मदर है वह छोटी-मोटी नौकरी कर एक सप्ताह में 80 पाउंड तक कमा लेती है। कम आमदनी होने की वजह से वह अपने बच्चे की सारी फरमाइशें पूरी नही कर पाती थी। दूसरे बच्चों के पास महंगे गिफ्ट देखा क्लारा का बेटा बहुत दुखी होता था, अपने बच्चे की उदासी देख क्लारा पोर्न स्टार बन गयी। अब क्लारा व्यस्क फिल्मों में काम करती है जिसमें एक सीन के बदले उसे 500 पाउंड मिलते हैं। अपने इन्ही पैसों को इकट्ठा कर क्लारा ने अपने बेटे को 1500 पाउंड के शानदार गिफ्ट दिए हैं।

    8 साल की बच्ची को कौवे ने दिए उपहार