Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बीवियों के लिए बना भिखारी

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2015 12:40 PM (IST)

    महंगाई से तो हर शख्स परेशान है और इस महंगाई के चलते ईरान का यह शख्स भीख मांगने को मजबूर हो गया है। वैसे तो ईरान पुलिस भिखारियों पर सख्ती से कार्रवाई करती है लेकिन इस शख्स की परेशानी सुनकर वहां की पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिये हैं।

    महंगाई से तो हर शख्स परेशान है और इस महंगाई के चलते ईरान का यह शख्स भीख मांगने को मजबूर हो गया है। वैसे तो ईरान पुलिस भिखारियों पर सख्ती से कार्रवाई करती है लेकिन इस शख्स की परेशानी सुनकर वहां की पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भिखारी रोटी खाने के लिए भीख नही मांगता है , बल्कि यह भीख इसलिए मांगता है कि दो बीवियां रख सके।

    सूत्रों के मुताबिक यह व्यक्ति बिना भीख की गुहार लगाए शहर के बाजार में एक तख्ती लिए खड़ा होता है, जिस पर लिखा है कृप्या थोड़ी मदद कीजिए, दो बीवियां रखना चाहता हूं! बता दे कि एक ओर जहां इस्लाम में चार शादियों को धार्मिक मान्यता प्राप्त है, वहीं दूसरी ओर ईरान की घटती जनसंख्या दर से चिंतित वहां के सर्वोच्च धर्मगुरू आयतुल्लाह खामेनई ने लोगों को अधिक संतान पैदा करने की सलाह दी है। पुलिस इस पसोपेश में है कि यदि वह इस दो शादियों की इच्छा रखने वाले भिखारी को गिरफ्तार करती है तो धार्मिक मान्यता को ठेस पहुंचेगी।