Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस मासूम ने बताई मां के ग्‍लैमरस लुक के पीछे की सच्‍चाई

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2016 04:57 PM (IST)

    इस ड्रॉइंग को ऑनलाइन शेयर किया गया और लगभग बीस लाख से ज्‍यादा लोगों ने इसे देख लिया है।

    बच्चों में ईमानदारी और सच्चाई कूट-कूट कर भरी होती है और इसे एक मासूम बच्ची ने साबित कर दिया है। इस नन्हीं बच्ची ने अपनी ड्रॉइंग में बताया कि जब उसकी मम्मी घर पर आराम करती है तो कैसी लगती है और घर के बाहर का लुक कैसा रहता है। इस ड्रॉइंग को ऑनलाइन शेयर किया गया और लगभग बीस लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह साल की बच्ची ने जो अपनी प्यारी मम्मी की ड्रॉइंग बनाई है, उसे देखकर लोगों की हंसी छूट गई और उनका दिल खुश हो गया।

    बच्चों ने दो ड्रॉइंग बनाई है जिसमें एक में मां सुबह के समय किस तरह नजर आती है वह दिखाया है। सुबह के समय घर के फंकी कपड़े पहने, बिखरे, खड़े बाल, नींद से भरी आंखें और तनाव से भरा मुंह लिए उसे मां नजर आती है। लेकिन जब घर के बाहर जाती है तो बिलकुल अलग लगती है। बाहर जाती मां को मिनी ड्रेस, हाई हील्स पहने मां को घने बालों, लाल होंठो, हैवी आईमेकअप के साथ ड्रॉ किया है।

    पढ़ें- बच्चों की बंदूक से लूट ली बैंक, वायरल हुआ वीडियो

    पढ़ें- सरप्राइज के चक्कर में आ गए, ये हुआ लोगों का हाल

    20 लाख से ज्यादा बार देखे गए इस ड्रॉइंग्स को सोशल मीडिया पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है 'मेरे दोस्त की छह साल की बेटी ने स्कूल में यह ड्रा किया।'

    इस ड्रॉइंग को लेकर काफी कमेंट्स मिलें। लोगों के मुताबिक वाकई बच्ची ने जो ड्रॉ किया है वह अनकॉमन नहीं है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें