Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब खिलौना कार करेगी हवा से बातें

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2013 10:34 AM (IST)

    खिलौना बनाने वाले लेगो ब्रिक्स से दो युवकों ने एक असली चलने वाली कार बना दी है। इस कार का आकार और काम करने का तरीका एकदम असली कार जैसा ही है। हवा से चलने वाली ये कार तीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

    न्यूयार्क। खिलौना बनाने वाले लेगो ब्रिक्स से दो युवकों ने एक असली चलने वाली कार बना दी है। इस कार का आकार और काम करने का तरीका एकदम असली कार जैसा ही है। हवा से चलने वाली ये कार तीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। पांच लाख से भी अधिक लेगो के ईंटों से बनी ये कार अपने आप में एक अजूबा है। इंजन से लेकर सीट तक इसे बनाने में किसी अन्य वस्तु का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इन नन्हीं खिलौना ईंटों से कार का पूरा ढांचा बना है। केवल पहियों, टायरों और गेज में अन्य वस्तुओं का उपयोग हुआ है। ये खिलौना कार दरअसल मेलबर्न के एक उद्यमी स्टीव समारटिनो के दिमाग की उपज है। वहीं इसे बनाने वालों में दूसरे व्यक्ति रोमानिया के राउल कैदा समारटिनो स्टीव से उम्र में बीस साल छोटे हैं। दोनों की मुलाकात इंटरनेट के जरिए हुई थी। इन दोनों ने चंदे के दम पर इस कार को असलियत का रूप दिया है। इन दोनों ने केवल लेगो ब्रिक्स के लिए ही इस कार को बनाने में 60 हजार डालर खर्च किए हैं। इस कार को रोमानिया में बनाया गया था और फिर पानी के जहाज के जरिए मेलबर्न तक पहुंचाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर