Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरान परेशानः एक ही पेड़ पर लगते हैं 40 तरह के फल

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2016 03:18 PM (IST)

    आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस दुनिया में एक ऐसा पेड़ है जो एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि पूरे 40 तरह के फल देता है। आखिर ये पेड़ कैसे देता है 40 तरह के फल इस बात की जानकारी आपको खबर पढ़न के बाद होगी।

    फलों को सेहतमंद रखने का नुस्खा माना जाता है। लेकिन क्या कभी आपने ऐसे पेड़ के बारे में सुना है, जिसमें 40 तरह के अलग-अलग फल लगते हों। यकीन मानिए ये कोई मजाक नहीं है। जानिए कहां है ये पेड़ जिससे आप 40 तरह के फल खा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में एक विजुअल आर्टस के प्रोफेसर ने अद्भुत पौधा तैयार किया है। 40 प्रकार के फल देने वाला यह पौधा 'ट्री ऑफ 40' नाम से मशहूर है। इसमें बेर, सतालू, खुबानी, चेरी और नेक्टराइन जैसे कई फल लगते हैं।

    इस पेड़ की कीमत आपके होश उड़ाने के लिए काफी है

    अमेरिका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रफेसर वॉन ऐकेन ने इस पेड़ को तैयार किया है जिसकी करीब 19 लाख रुपए है। इसका काम 2008 में उस समय शुरू हुआ जब वॉन ऐकेन ने न्यू यॉर्क स्टेट ऐग्रिकल्चरल एक्सपेरिमेंट में एक बगीचे को देखा जिसमें 200 तरह के बेर और खुबानी के पौधे थे। ये बगीचा फंड की कमी से बंद होने वाला था।

    पढ़ें- किस हाथ में फोन पकड़कर बात करते हैं आप? अगर दाएं हाथ में तो पहले इसे पढ़ लो

    इस बगीचे में कई प्राचीन और दुर्गम पौधों की प्रजातियां भी थी। वॉन का जन्म खेती से संबंधित परिवार में होने के कारण खेती-बाड़ी में उनको हमेशा दिलचस्पी रही। उन्होंने इस बागीचे को लीज पर ले लिया और ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से उन्होंने ट्री ऑफ 40 जैसे अद्भुत कारनामे को अंजाम दिया।

    ग्राफ्टिंग तकनीक के तहत पौधा तैयार करने के लिए सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली समेत काटकर अलग कर ली जाती है। इसके बाद इस टहनी को मुख्य पेड़ में छेद करके लगा दिया जाता है। जुड़े हुए स्थान पर पोषक तत्वों का लेप लगाकर सर्दी भर के लिए पट्टी बांध दी जाती है। इसके बाद टहनी धीरे–धीरे मुख्य पेड़ से जुड़ जाती है और उसमें फल–फूल आने लगते हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें