Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुडि़या का लुक पाने के लिए कराई 30 सर्जरी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 May 2013 11:26 AM (IST)

    यह कहानी है जापान की एक मॉडल वैनिला चामू की। सुंदर न होने के कारण बचपन में लोग इन्हें बदसूरत कहकर चिढ़ाया करते थे।

    टोक्यो। यह कहानी है जापान की एक मॉडल वैनिला चामू की। सुंदर न होने के कारण बचपन में लोग इन्हें बदसूरत कहकर चिढ़ाया करते थे। इससे यह इतनी आहत हुईं कि इन्होंने फ्रांस की एक मशहूर गुडि़या की तरह बनने और दिखने की ठान ली। इसे भले ही कुछ लोग सनक कहें लेकिन इस मॉडल ने गुडि़या का लुक पाने के लिए न केवल लाखों रुपये स्वाहा कर दिए बल्कि खुद की 30 से अधिक सर्जरी भी करा चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्होंने अपनी पहली सर्जरी 19 साल की आयु में कराई थी। उसके बाद से अब तक लगातार विभिन्न अंगों की 30 सर्जरी करा चुकी हैं। इन सब चिकित्सकीय प्रक्रियाओं में वे अब तक पचास लाख से अधिक रुपये बर्बाद कर चुकी हैं। इतने पर भी वे थमना नहीं चाहती हैं। उनका कहना है कि अगर इसके बाद भी उनका लुक उस फ्रेंच डॉल की तरह नहीं दिखता है तो वे तब तक सर्जरी कराती रहेंगी जब तक वैसा नयन नक्श न पा लें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर