बच्चा है या स्पाइडरमैन!
जिन करतबों को सीखने के लिए अनुभवी जिमनास्टों को कई साल लग जाते हैं। अरात उन्हें इस उम्र में महज कुछ पलों में ही कर लेता है।
तेहरान, एजेंसी। ईरान के शहर बाबोल का रहने वाला तीन साल का अरात होसिनी आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उसके करतबों के वीडियो धमाल मचाए हुए हैं। उसकी उम्र जरूर कम है, लेकिन इस उम्र में वह बड़े-बड़े जिमनास्ट को भी मात दे रहा है। जिन करतबों को सीखने के लिए अनुभवी जिमनास्टों को कई साल लग जाते हैं। अरात उन्हें इस उम्र में महज कुछ पलों में ही कर लेता है। इसके लिए वह किसी का सहारा भी नहीं लेता। पलक झपकते ही वह दस फीट के खंभे पर चढ़ जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।