Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक से ज्यादा गर्लफ्रेंड्स बनाकर 'छुपे रुस्तम' बने हुए हैं, तो जरा ठहरें और पढ़ें इसे

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2016 12:15 PM (IST)

    ये खबर उन लोगों के लिए खास है जो एक से ज्यादा गर्लफ्रेंड रखते हैं और छुपे रुस्तम बने फिरते हैं अगर आपके पास भी एक से ज्यादा गर्लफ्रेंड है तो इसे जरूर पढ़ें।

    ये खबर खास तौर से उन लोगों के लिए है जो छुपे रुस्तम होते हैं और बिना किसी को बताए एक से ज़्यादा गर्लफ्रेंड्स रखते हैं। ऐसे इश्क मिज़ाज़ लोगों को चेताती एक दिलचस्प खबर सामने आई है चीन से। दरअसल, यहां हुनान प्रांत में रहने वाला एक शख्स उस वख्त मुसीबत में पड़ गया जब एक हादसे के बाद उसके 17 गर्लफ्रेंड्स होने का खुलासा हुआ।
    सामने आया है कि हुनान निवासी युवक युआन पर इश्क फरमाने का ऐसा जुनून सर चढ़ा कि उसने एक-दूसरे से छिपाते हुए करीब 17 गर्लफ्रेंड्स बना डाली। यही नहीं युआन ने इनमें से या तो किसी को प्रेग्नेंट कर दिया और किसी से नकदी लूटता रहा।
    ऐसे हुआ खुलासा

    युआन के 17 प्रेमिकाएं रखने का खुलासा भी बेहद दिलचस्प अंदाज़ में हुआ। हुआ यूं कि युआन एक हादसे का शिकार हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- ये कुत्ते चलती गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं, नहीं पता तो यहां मिलेगा जवाब?

    युआन के घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही उसकी प्रेमिकाओं तक पहुंची, सभी एक-एक कर उससे मिलने अस्पताल पहुंच गई। यहां पर जब वो एक दूसरे से मिलीं तो हैरान रह गई क्योंकि सभी का यह कहना था कि वो युआन की प्रमिका है।

    पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड पर था शक तो उसके बेड के नीचे छिपी लड़की, सामने आई सन्न कर देने वाली सच्चाई

    माशूकाओं के आपस में बातचीत करने पर ये भी सामने आया कि युआन ने सभी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये थे। यही नहीं किसी ने प्रेग्नेंट होने तो किसी ने समय-समय पर नकदी लेने की बात भी कही।

    अब जब इस युआन की करतूत का काला चिट्ठा खुल गया तब उसकी प्रेमिकाओं ने पुलिस में पहुंचकर उसकी शिकायत कर डाली। पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुटी है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें