Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अच्छा तो इसलिए हो गई सीएम अखिलेश यादव की नाक टेढ़ी!

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 12:58 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नाक पर अगर गौर किया होगा तो देखा होगा कि उनकी नाक टेढ़ी है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी नाक टेढ़ी कैसे हुई, यहां पता चलेगा।

    आप सभी ने गौर किया होगा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नाक टेढ़ी है, अब सवाल ये है कि आखिर उनकी नाक टेढ़ी हुई कैसे? इस राज पर से उन्होंने खुद ही पर्दा उठाया है। अखिलेश के कार्टून चित्रों पर लिखी गई किताब के दौरान उन्होंने इस सच्चाई को सबके सामने रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सीएम अखिलेश यादव को फुटबॉल से बहुत प्यार है और बिजी शेड्यूल से जैसे ही उन्हें समय मिलता है तो वो बिना वक्त गंवाए इस खेल का भरपूर आनंद लेते हैं। इसी फुटबॉल के प्यार ने उनकी नाक तोड़ दी थी।

    पढ़ें- ये है जंगल की सुपरपावर, इसकी स्पीड के सामने नहीं टिकता कोई

    जिस चीज़ ने अखिलेश की नाक टेढ़ी की है उसी काम को सीएम अखिलेश एक बार फिर करते दिखाई दिए। आपको बता दें कि अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अखिलेश अपने परिवार के साथ पांच दिन की छुट्टी पर गए हैं। छुट्टियां मनाने के लिए लंदन उनकी पसंदीदा जगह है। ये तस्वीर है उनके लंदन प्रवास की जो उन्होंने सोशल नेटवर्क‌िंग साइट पर शेयर की।

    पढ़ें- ऐसे तैयार की जाती हैं 'उस काम' आने वाली डॉल, देखें वीडियो

    पढ़ें- बुलेट चलाओगे तो जाओगे जेल, ऐसा क्यों है यहां पता चलेगा

    इस फोटो में वो अपने बेटे अर्जुन के साथ फु़टबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। ये वही खेल है जिसने अखिलेश की नाक को टेढ़ा कर दिया था मगर आज भी इस खेल के प्रति सीएम को बहुत दीवानगी है।

    बता दें कि फुटबॉल सीएम अखिलेश का पसंदीदा खेल है और फुटबॉल मैच के दौरान वह इस बात को सबके सामने स्वीकार भी कर चुके हैं। फुटबॉल खेलते वक्त ही सीएम अखिलेश की नाक टेढ़ी हुई थी।

    पढ़ें- एक शख्स के अपार्टमेंट में कैद थी एक लड़की और जब पुलिस पहुंची तो...

    सीएम के कार्टून चित्रों पर लिखी गई किताब टीपू का अफसाना के विमोचन के वक्त उन्होंने बताया कि फुटबॉल मेरा पसंदीदा खेल है और इसी की वजह से मेरी नाक टेढ़ी हुई।

    मुझे जब इलाज के लिए डॉक्टर कक्कड़ के पास ले जाया गया तो उन्होंने पूछा, तुम्हारी शादी हो गई है? मैंने कहा हां तो वह बोले फिर नाक सीधी करवाने की कोई जरूरत नहीं है। इसील‌िए मैंने नाक ठीक भी नहीं करवाई।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें