Move to Jagran APP

ईमानदार होना बहुत फायदे का सौदा है, मिलेगी नौकरी और घर यकीन नहीं होता तो पढ़ें इसे

ईमानदार होना फायदे का सौदा साबित हो सकता है ऐसी ही एक बानगी देखने को मिली है। ईमानदारी दिखाने के बदले एक बेसहारा शख्स को रोटी, कपड़ा और मकान मिल गया जानिए कैसे?

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Tue, 30 Aug 2016 01:29 PM (IST)Updated: Tue, 30 Aug 2016 02:42 PM (IST)

सच्चाई की राह थोड़ी मुश्किल जरूर है लेकिन इसके फायदे बहुत होते हैं। वैसे ही ईमानदार होना भी फायदे का सौदा साबित होता है। इसका जीता जागता सबूत सामने आया है। थाईलैंड के 44 वर्षीय Woralop के पास अपना घर तक नहीं था लेकिन एक दिन उन्हें एक पर्स मिला। इस पर्स में 20,000 Baht माने कि 440 पाउंड थे। अगर इंडियन करेंसी के हिसाब से देखें तो इसमें 38,799 रुपये थे।

loksabha election banner

वो चाहते तो इस पर्स में पड़े पैसों से अपनी ज़रूरत की चीजें खरीद सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और पर्स नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवा दिया। यहां से यह कीमती पर्स उसके मालिक के पास पहुंचा दिया गया। और हां... उसके मालिक ने खुश होकर Woralop को नौकरी के साथ-साथ फ्लैट भी दिया।

पढ़ें- कभी आपने अपनी जिप चेक की है...उस पर YKK क्यों लिखा होता है?

ये पर्स 30 साल के Niity Pongkriangyos का है। जब पुलिस ने उन्हें फोन कर बताया कि उनका पर्स मिल गया है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो बताते हैं कि मैं पूरी तरह से चौंक गया था जब पुलिस ने मुझे ये बताया कि मेरा पर्स चोरी हो चुका है। मैं तो ये जानता भी था कि वो चोरी हो चुका है।

इसके बाद जब पुलिस स्टेशन जाने पर पता चला कि एक बेघर और ज़रूरतमंद इंसान ने उनका पर्स वापिस किया है। तो उन्होंने Woralop को अपनी फैक्ट्ररी में काम करने का न्योता दिया।

पढ़ें- इस पुलिस ऑफिसर के हाथों अरेस्ट होना चाहते हैं लोग, जानिए क्यों?

हालांकि, Nitty ने पहले 2,000 Baht का Woralop को ईनाम देने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्होंने उसे अपनी कंपनी में काम दिया और रहने के लिए फ्लैट भी। Woralop को अब 11,000 Baht बतौर पगार मिलती है। मामला कुछ इस तरह से है कि, Woralop मजबूरन Sub Way पर सो रहा था, तभी Nitty का पर्स वहां गिर गया था। वो उसके पीछे पर्स देने के लिए भागा, लेकिन दे नहीं पाया।

Woralop कहते हैं कि, इस एक घटना के बाद से मेरा पूरा जीवन बदल गया है, अब मैं सुकूं भरा जीवन जी रहा हूं। मैं Nitty और उसकी दोस्त का तहदिल से धन्यवाद करता हूं। Nitty की गर्लफ्रेंड ने Woralop की तस्वीर और उसकी इंसानियत का ये पहलू सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया। लोगों ने Woralop के इस काम की बहुत सराहना की और अन्य लोगों को भी कुछ सीखने के लिए कहा।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.