Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन का मसीहा:13 वर्षो में बचायी 321 लोगों की जान

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 11:57 AM (IST)

    चीन में नैनजिंग यांगजे रिवर ब्रिज नाम का एक बदनाम सुसाइड प्वाइंट है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस प्वाइंट से पिछले 47 वर्र्षों में करीब 2000 लोग इस ब्रिज से कूदकर अपनी जान दे चुके हैं।

    चीन में रहने वाला 48 वर्षीय एक शख्स चेन सी यहां मसीहा के नाम से मशहूर हो चुका है। ये शख्स पिछले 13 वर्र्षों में 321 लोगों की जिंदगी बचा चुका है।

    दरअसल चीन में नैनजिंग यांगजे रिवर ब्रिज नाम का एक बदनाम सुसाइड प्वाइंट है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस प्वाइंट से पिछले 47 वर्र्षों में करीब 2000 लोग कूदकर अपनी जान दे चुके हैं। शंघाईस्ट.कॉम के अनुसार यहां दूर-दूर से लोग घूमने नही बल्कि आत्महत्या करने आते हैं। लगातार बढ़ रही आत्महत्याओं का सिलसिला देख चेन सी आगे आये। पिछले 13 वर्षो से चेन सी इस काम में सक्रिय हैं और अब तक 321 लोगों की जान बचा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे हर रोज सुबह 9 से शाम 5 तक इसी ब्रिज पर रहते हैं और वहां से गुजरने वाले हर शख्स पर नजर रखते हैं। जैसे ही वह किसी ऐसे शख्स को देखते हैं तो तुरंत हरकत में आ जाते हैं और छलांग लगाने से पहले ही उसे पकड़ लेते हैं। वह उसे समझा-बुझाकर आत्महत्या करने से रोकते हैं। अपने इस नेक काम के प्रति चेन सी का समर्पण इतना है कि साल 2003 से उन्होंने ब्रिज के पास ही एक दो कमरों का घर किराए पर ले रखा है और वहीं रहते हैं। अब उनसे प्रेरणा पाकर दूसरे लोग भी मदद करने के लिए आने लगे हैं।

    दूसरी तमाम आवश्यक सेवाओं के नंबरों की तरह चेन का फोन नंबर भी अब वहां के लोग अपने पास रखने लगे हैं। ऐसे में जब किसी घर में कोई लड़ झगड़कर या तनाव की स्थिति में उस पुल की तरफ रुख करता है तो परिजनों की ओर से चेन सी के पास फोन आ जाता है और चेन सी अपने काम पर तैनात हो जाते हैं।

    READ: इस कुर्सी पर बैठते ही मर जाते हैं लोग

    कुत्ते ने निभाफी वफादारी, ऐसे बचायी मालिक की जान

    comedy show banner
    comedy show banner