Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIRAL VIDEO: सांड से बेखौफ हो लड़ा बकरा

    आपने कई बार सांड और अन्य जानवरों की लड़ाई देखी होगी, लेकिन एक सांड व बकरे की लड़ाई शायद ही देखी होगी। अब यदि आप से पूछा जाए कि बकरे व सांड की लड़ाई में कौन जीता होगा तो निश्चित रूप से आपका जवाब होगा कि सांड। लेकिन, आपको बता

    By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 01 Oct 2015 03:44 PM (IST)

    आपने कई बार सांड और अन्य जानवरों की लड़ाई देखी होगी, लेकिन एक सांड व बकरे की लड़ाई शायद ही देखी होगी। अब यदि आप से पूछा जाए कि बकरे व सांड की लड़ाई में कौन जीता होगा तो निश्चित रूप से आपका जवाब होगा कि सांड। लेकिन, आपको बता दें कि यहां बकरे ने अपने से दस गुना बड़े सांड को हरा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों सोशल साइट पर इन दोनों की लड़ाई का एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। दुनियाभर में लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो में एक बकरा सांड से भिड़ जाता है। इस दौरान सांड उसे कई दफा धक्का मारकर पीछे कर देता है, यही नहीं सांड उसे कई बार उठाकर पटक देता है। लेकिन, इसके बावजूद भी वह हार नहीं मानता।

    अंत में सांड को ही हार मानकर उलटे पांव वापस लौटना पड़ता है। जिद्दी बकरा फिर भी नहीं मानता और उसके पीछे-पीछे जाता है तो वह अपना रास्ता बदल लेता है। माना जा रहा है कि यह वीडियो भारत के किसी शहर का है, लेकिन इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।