बेटे के हेयर स्टाइल की वजह से गयी पिता की नौकरी
क्रेग ने अपने बेटे को नए हेयर स्टाइल के साथ स्कूल भेजा था। लेकिन स्कूल प्रशासन ने उनके बेटे मैकेनजी के इस हेयर कट को अनुचित और दूसरे बच्चों का ध्यान भंग करने वाला बताते हुए उसे स्कूल से निकाल दिया।
लंदन। सुनने में शायद आपको अजीब लगे लेकिन ये सच है नार्थ वेस्ट लंदन में रहने वाले क्रेग इमानुअल (37 वर्ष) को अपने बेटे के हेयरस्टाइल की वजह से नौकरी छोडऩी पड़ी।
दरअसल क्रेग ने अपने बेटे को नए हेयर स्टाइल के साथ स्कूल भेजा था। लेकिन स्कूल प्रशासन ने उनके बेटे मैकेनजी के इस हेयर कट को अनुचित और दूसरे बच्चों का ध्यान भंग करने वाला बताते हुए उसे स्कूल से निकाल दिया। स्कूल प्रशासन ने बच्चे के माता-पिता से कहा है कि जब तक मैकेनजी के बाल पहले जैसे नहीं हो जाते वो स्कूल नहीं आ सकता है। इस आदेश के बाद माता-पिता को अब बच्चे के साथ घर पर रहकर उसका ध्यान रखना होगा। पिता को इसकी वजह से अपनी नौकरी छोडऩी पड़ी।
वहीं मां लुईस का कहना है कि मैकेनजी लंदन एथलेटिक अंडर सेवन स्कॉव्ड के लिए फुटबाल खेलता है। अर्सेनल टैलेंट स्काउट में अपनी फुटबाल टीम के साथ खड़ा रहने के लिए उन्होंने अपने बेटे का ये हेयर कट करवाया था, लेकिन अब स्कूल इस पर आपत्ति जता रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।