Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: बेटा दांत के दर्द से था बेहाल, पिता ने हेलीकॉप्टर से दिया निकाल

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 12:09 PM (IST)

    बेटे को दांत में दर्द था ऐसे में पिता ने हेलिकॉप्टर से दांत निकाल उसके दर्द का इलाज कर दिया यकीन नहीं आता तो खुद ही वीडियो देख लो।

    वैधानिक चेतावनी- ये वीडियो बिल्कुल असली है और इसमें दिखाए गए सभी दृश्य एकदम सही हैं। इन्हें गलती से भी घर में ना दोहराएं।

    एक पिता अपनी औलाद से कितना प्यार करता है इसका अंदाजा हम लब्जों में तो लगा नहीं सकते। भले ही वो अपने प्यार को जताए ना लेकिन प्यार तो वो अपनी औलाद से करता ही है। सच बात तो ये है कि उसकी तकलीफों को देख कर वो मां से ज्यादा दुखी होता है, मगर जता नहीं पाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर उसके समाधान के लिए तमाम तरह के उपाय भी करता है। अब रिक रहीम को ही देख लीजिए। पेशे से पायलट रिक ने एक ऐसा काम किया, जिसे करने से पूरी दुनिया डरेगी। दरअसल, उसके बेटे को दांत में दर्द था। ऐसे में रिक ने बेहतर तरीके से उसका दांत निकालने की कोशिश की।

    पढ़ें- नरम दिल वाले इसे ना देखेंः बच्चा बाइक के व्हील में फंसा, फिर...

    उन्होंने अपने 15 साल के अनुभव को बेटे का दांत निकालने में झोंक दिया। उन्होंने हेलीकॉप्टर की मदद से अपने बेटे के दांत को निकाल कर साबित कर दिया कि वे एक क्रिएटिव पापा हैं।

    पढ़ें- जरा ध्यान देंः सिगरेट का एक पफ 1 करोड़ रुपये का पड़ रहा है, जानिए कैसे?

    पढ़ें- घड़ियाली आंसू बहाने की कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन इसका राज नहीं पता होगा!

    हम एक बार फिर दोहरा रहे हैं कि इस वीडियो तो देखने के बाद ऐसा घर पर करने की बिल्कुल कोशिश ना करें। क्योंकि इस वीडियो में दिखाई गई एक एक चीज सही और असली है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें