बिल्ली ने बुलाया मालकिन को मम्मा!
आपने घरों में अक्सर छोटे-छोटे बच्चों को मां को ममा या मम्मा बुलाते सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी जंगली बिल्ली अपनी मालकिन को मम्मा बुलाते सुना है? अमेरिका में ऐसी ही एक बिल्ली है जिसका वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, अमेरिकन मॉडल और टीवी
आपने घरों में अक्सर छोटे-छोटे बच्चों को मां को ममा या मम्मा बुलाते सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी जंगली बिल्ली अपनी मालकिन को मम्मा बुलाते सुना है? अमेरिका में ऐसी ही एक बिल्ली है जिसका वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, अमेरिकन मॉडल और टीवी रियल्टी स्टार मॉर्गेन लेन के घर में एक जीयूस नाम की अफ्रीकन जंगली बिल्ली है जिसको वह बहुत प्यार करती हैं। इस पालतू बिल्ली और मालकिन मॉर्गेन के बीच बांड काफी अच्छा है। शायद यही एक रीजन है कि यह बिल्ली उन्हें मम्मा कहकर बुलाती है। मॉर्गेन ने इस जंगली बिल्ली द्वारा खुद को मम्मा बुलाए जाने का वीडियो भी यू-ट्यूब पर अपलोड किया है जो अब वायरल हो चुका है। मॉर्गेन ने खुद ही यह वीडियो तैयार किया है। इसमें बिल्ली और मॉर्गेन के बीच का प्यार साफ तौर पर देखा जा सकता है। यह बिल्ली मॉर्गेन के सीने पर चढ़कर उनके गले को चाटने लगती है। तो वहीं मॉर्गेन भी उसके शरीर पर काफी प्यार से हाथ सहलाती हैं। इसके बाद मॉर्गेन बिल्ली से कहती है कि वह उन्हें मम्मा कहकर बुलाए। इतना सुनते ही यह बिल्ली मम्मा की आवाज निकालने लगती है। इस वीडियो को अब तक 75 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।