Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा के मुंह से निकल रहे हैं पत्थर

    शहर के भवदेपुर निवासी व नगरपालिका मध्य विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा सोनी के मुंह से पत्थर निकल रहा है। यह सिलसिला पिछले छह दिनों से जारी है। दिनभर परिजन पत्थर जमा करते रहते हैं। यह बालू से निकला पत्थर जैसा है। इस बीमारी से जहां सोनी और उसके परिजन परेशान हैं, वहीं चिकित्सक भी लाचार दिख रहे हैं। दो-दो

    By Babita kashyapEdited By: Updated: Tue, 14 Oct 2014 02:24 PM (IST)

    डुमरा (सीतामढ़ी)। शहर के भवदेपुर निवासी व नगरपालिका मध्य विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा सोनी के मुंह से पत्थर निकल रहा है। यह सिलसिला पिछले छह दिनों से जारी है। दिनभर परिजन पत्थर जमा करते रहते हैं। यह बालू से निकला पत्थर जैसा है। इस बीमारी से जहां सोनी और उसके परिजन परेशान हैं, वहीं चिकित्सक भी लाचार दिख रहे हैं। दो-दो बार सदर अस्पताल से रेफर की जा चुकी सोनी तीसरी बार सोमवार की देर शाम गंभीर स्थिति में यहां भर्ती कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालभर पहले उसके पेट में दर्द हुआ। मूत्र त्याग में शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉ. आलोक कुमार ने इलाज के बाद रेफर कर दिया। परिजनों ने डॉ. सावित्री सिन्हा मेमोरियल अस्पताल सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया। जहां डा. परवीन सिंह ने इलाज किया। इस दौरान उसके मुंह से दो पत्थर निकले। इसके बाद उसे रेफर कर दिया गया। वह दो बार सदर अस्पताल में इलाज के लिए आई। चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद शहर में डा. रमेश कुमार, डा. राजेंद्र कुमार, डा. विजेंद्र कुमार, डा. वरुण कुमार, डा. आलोक कुमार व डा. प्रतिमा आनंद आदि से इलाज कराया गया। बाद में चिकित्सकों की सलाह पर उसका दिल्ली के अपोलो अस्पताल, इंद्रप्रस्थ अस्पताल, महावीर आरोग्य कैंसर संस्थान पटना, मौलाना सजात अस्पताल व डा. रोमन डायग्नोस्टिक में भी इलाज कराया गया। मगर मर्ज गया नहीं।

    सोनी खातून मूल रूप से सीतामढ़ी शहर के भवदेपुर वार्ड 22 निवासी मो. अमानुल्लाह की पुत्री है। उसके पिता भारत बैंड पार्टी के संचालक हैं। सोनी खातून की बीमारी को जिले के कोई भी चिकित्सक अब तक नहीं समझ पाए हैं। इस मुद्दे पर चिकित्सक कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सक डा.आलोक कुमार ने बीमारी को अजीबोगरीब व गंभीर बताते हुए कहा कि इसकी गहन जांच की आवश्यकता है।