Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍‌नी के प्यार में अपना ही पैर काट डाला

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2013 04:12 PM (IST)

    प्यार कई तरह के देखे होंगे आपने। कोई प्यार में मरने का दावा करता है तो कोई प्यार के लिए चांद-तारे तोड़ लाने की बातें करता है लेकिन प्यार में अपाहिज बनकर जीना शायद किसी को मंजूर नहीं होगा। वह भी अपने प्यार की खुशी के लिए अपने ही हाथों अपने शरीर का कोई अंग निर्ममता से काट देना.शायद इस अमानवीय और अथाह दर्द की कल्पना आप कल्पना में भी नहीं कर सकते।

    Hero Image

    प्यार कई तरह के देखे होंगे आपने। कोई प्यार में मरने का दावा करता है तो कोई प्यार के लिए चांद-तारे तोड़ लाने की बातें करता है लेकिन प्यार में अपाहिज बनकर जीना शायद किसी को मंजूर नहीं होगा। वह भी अपने प्यार की खुशी के लिए अपने ही हाथों अपने शरीर का कोई अंग निर्ममता से काट देना.शायद इस अमानवीय और अथाह दर्द की कल्पना आप कल्पना में भी नहीं कर सकते। लेकिन इस हिम्मती इंसान ने इस क्रूर (त्यागमयी) कल्पना को सच कर दिया। अपनी पत्‍‌नी की खुशी के लिए फल खाने वाले चाकू से अपना एक पैर काट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौंकिए मत कि कोई इंसान केवल अपनी पत्‍‌नी की खुशी के लिए ऐसा कैसे कर सकता है और कोई पत्‍‌नी इतनी क्रूर कैसे हो सकती है कि पति का पैर कटवाना चाहे। वर्ष 2011 में चीन के एक गरीब किसान झेंग यानलियांग के पैरों में ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हुई। डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा। लेकिन यानलियांग के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपना ऑपरेशन करा पाता। डॉक्टर ने ऐसी स्थिति में उसे तीन महीने की मोहलत दी। तीन महीने में इंफेक्शन उसके पूरे शरीर में फैल जाता और इससे ज्यादा वह जिंदा नहीं रह सकता था।

    यानलियांग ने अपनी स्थिति से समझौता कर लिया था लेकिन उसकी पत्‍‌नी इससे बहुत दुखी थी। यानलियांग अपनी मौत से ज्यादा अपनी पत्‍‌नी के दुख से दुखी था। इसलिए 2012 में एक रात जब उसकी पत्‍‌नी सो रही थी तो फल काटने वाले चाकू से जांघों के नीचे से अपने ही हाथों से उसने अपना वह पैर काट लिया। खून के बहाव और दर्द के कारण यानलियांग ने फिर पत्‍‌नी को जगाया और उसे अस्पताल ले जाया गया। इस तरह अपनी हिम्मत से अभाव में भी यानलियांग ने अपनी जान बचाई और पत्‍‌नी की खुशी भी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर