Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टायर पंचर होने पर मिनीवैन को लाद लिया स्‍कूटर पर, पुलिस को तलाश

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2015 10:22 PM (IST)

    चीन की ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एक तस्‍वीर नेट पर वायरल हो गई है। इसमें एक मिनी स्कूटर पर एक व्यक्‍ित पंचर मिनीवैन लादकर जाते हुए दिख रहा है। यातायात पुलिस अभी तक इस व्यक्‍ित को पकड़ नहीं सकी है। इस व्यक्‍ित ने मिनीवैन को स्कूटर से बांधने के

    Hero Image

    बीजिंग। चीन की ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एक तस्वीर नेट पर वायरल हो गई है। इसमें एक मिनी स्कूटर पर एक व्यक्ित पंचर मिनीवैन लादकर जाते हुए दिख रहा है। यातायात पुलिस अभी तक इस व्यक्ित को पकड़ नहीं सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस व्यक्ित ने मिनीवैन को स्कूटर से बांधने के लिए सिर्फ पतली रस्सियों का इस्तेमाल किया। इस फोटो को जारी करने का मकसद यह बताना है कि लोग कितने खतरनाक तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। तस्वीर 19 मार्च को सुबह करीब 10 बजे जियांगसू प्रांत में ली गई थी।

    यह भी पढ़ें : कोर्ट ने एक पिता को दिया बेटी का नाम बदलने का आदेश

    चीन में इस मिनी को ब्रेड विहिकल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि ब्रेड लाने-ले जाने में इसका उपयोग किया जाता है। इसका अनुमानित वजन करीब एक टन है। पुलिस जहां इस बात से स्तब्ध है कि उसने इतनी भारी वैन को गाड़ी पर कैसे लादा होगा, वहीं यह भी कह रही है कि उसने ओवरलोडिंग के नियमों का उल्लंघन किया है।

    [साभार: नई दुनिया]

    यह भी पढ़ें : खत्म हो रहे हैं तिब्बत के ग्लेशियर

    यह है जुड़वां बच्चों का शहर

    क्या वाकई में है मेरा भारत महान?