Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 साल बाद फेसबुक पर खोज ली मां

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2015 12:50 PM (IST)

    सोशल नेटवर्किग साइट्स केवल दोस्तों से गपशप करने के काम ही नही आ रही बल्कि हमारे करीबी जो हमसे बिछुड़ गये हैं उनसे भी हमारी मुलाकात कराने में मददगार साबित हो रही है। पेनसिल्वेनिया के एलनटाउन में एक मां ने 27 साल पहले जन्म देने के कुछ घंटों बाद ही

    सोशल नेटवर्किग साइट्स केवल दोस्तों से गपशप करने के काम ही नही आ रही बल्कि हमारे करीबी जो हमसे बिछुड़ गये हैं उनसे भी हमारी मुलाकात कराने में मददगार साबित हो रही है।

    पेनसिल्वेनिया के एलनटाउन में एक मां ने 27 साल पहले जन्म देने के कुछ घंटों बाद ही नवजात बेटी कैथरीन डेपरिल को बर्गर किंग रेस्टोरेंट में छोड़ दिया था। उसे एक दंपती ने गोद ले लिया और कई साल बाद कैथरीन को यह कहानी सुनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने फेसबुक पर मां को खोजने में मदद के संदेश शेयर किए। मां से भी सामने आने की अपील की। आखिरकार मां तक संदेश पहुंच गया। फिर उसने एक वकील के जरिये कैथरीन से संपर्क किया। मां ने बताया कि 17 साल की उम्र में बिन ब्याही मां बनने के कारण उसे ऐसा करना पड़ा था। मां की पहचान जाहिर नहीं की गई है, लेकिन कैथरीन 27 साल बाद मां को गले लग कर बहुत खुश है।