Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनोखी शादी में मेहमान बने जानवर

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 18 Nov 2015 10:41 AM (IST)

    अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई तारों पर चलकर शादी करता है तो कोई पानी के अंदर कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब तरीका अपनाया है इस जोड़े ने।

    अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई तारों पर चलकर शादी करता है तो कोई पानी के अंदर कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब तरीका अपनाया है इस जोड़े ने।

    इंग्लैंड के वार्विकशायर में रहने वाले पॉल फ्रिक्ली और उनकी मंगेतर जेनेट स्टिल ने अपनी शादी में कई प्रकार के जानवरों को आमंत्रित किया था। इस यादगार शादी में बिच्छू, रैकून, अजगर, उल्लू, टैरेन्टुला, मिरकट सहित 30 अलग-अलग जानवरों को शादी में इनवाइट किया। शादी में आये अन्य मेहमानों ने भी इन जानवरों को खूब सराहा और इनके साथे फोटो शूट भी करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड की 'द पार्टी एनिमल्स कंपनी' इन जानवरों को पार्टी में उपलब्ध कराती है। यह कम्पनी 2 घंटे के लिए 10 हजार रुपए चार्ज करती है।

    comedy show banner
    comedy show banner