Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंधी मां ने पैदा होने से पहले देखा अपने बच्चे को

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 12 May 2015 11:39 AM (IST)

    ब्राजील की इस महिला की दृष्टि तब चली गई थी जब वह 17 साल की थी। ततियाना गुयेरा अब 30 साल की हैं और गर्भवती हैं। एक तकनीक की मदद से ततियाना ने अपने बच्चे का चेहरा उसके जन्म लेने से पहले ही 'देख' लिया है। यह तकनीक है अल्ट्रासाउंड

    ब्राजील की इस महिला की दृष्टि तब चली गई थी जब वह 17 साल की थी। ततियाना गुयेरा अब 30 साल की हैं और गर्भवती हैं। एक तकनीक की मदद से ततियाना ने अपने बच्चे का चेहरा उसके जन्म लेने से पहले ही 'देख' लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह तकनीक है अल्ट्रासाउंड तस्वीर की थ्रीडी प्रिंटिंग। इस तकनीक की मदद से ततियाना अपने बेटे का चेहरा 'देख' पाईं जो कि अभी गर्भ में है। ततियाना ने अपने बेटे का नाम मुरिलो रखा है। हगीज ब्राजील नाम की कंपनी द्वारा बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म में यह बताया गया कि, ततियाना गुयेरा दुनिया की ऐसी पहली अंधी मां हैं जिन्होंने थ्रीडी प्रिंटिड अल्ट्रासाउंड इमेजिंग तकनीक से पैदा होने से पहले ही अपनी संतान का चेहरा देख सकीं हैं।

    ततियाना अपने गर्भ में पल रहे मुरिलो की थ्रीडी अल्ट्रासाउंड तस्वीर को स्पर्श करके उसके चेहरे का अंदाजा लगाया। वीडियो में ततियाना बताती हैं कि, मुरिलो के जन्म लेने से पहले उससे मिलकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई। ब्राजील में हगीज कंपनी की निदेशिका प्रिया पटेल ने बताया कि, मां और भ्रूण के बीच इस तरह के भावनात्मक संबंध बच्चे को प्रसन्नता पूर्वक बढऩे में मदद करती है।