Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस छात्र ने शर्ट में बटन की जगह लगाया ताला, तस्वीर हुई वायरल

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 09:21 AM (IST)

    बांदा जिले के मोगरिया गांव में एक माध्यमिक स्कूल की कक्षा छ: में पढऩे वाले शत्रुहन निषाद के पास एक ही ड्रेस है जो वह रोज स्कूल पहनकर आता है।

    इस छात्र ने शर्ट में बटन की जगह लगाया ताला, तस्वीर हुई वायरल

    स्कूल में पढऩे वाले बच्चे किसी से डरे या न डरे लेकिन अपने शिक्षकों की डांट का डर उनमें हमेशा बना रहता है। इसे डांट से बचने के लिए जब एक सरकारी स्कूल के बच्चे की शर्ट का बटन टूट गया तो उस बच्चे ने शर्ट में बटन की जगह ताला लगा लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, बांदा जिले के मोगरिया गांव में एक माध्यमिक स्कूल की कक्षा छ: में पढऩे वाले शत्रुहन निषाद के पास एक ही ड्रेस है जो वह रोज स्कूल पहनकर आता है। शत्रुहन के परिजनों का कहना है कि ये ड्रेस उसे कई साल पहले स्कूल से मिली थी।

    दरअसल अब ये ड्रेस घिसकर फटने लगी है और इसके बटन भी निकलने लगे हैं। शत्रुहन को स्कूल जाना था वह स्कूल की छुट्टी नहीं करना चाह रहा था लेकिन शर्ट फटी थी और घर में बटन लगाने को नहीं था। उसने बटन की जगह ताला लगा दिया। उसे लगा कि यह बटन की जगह काम करेगा और टीचर उसे डांटेंगे या पीटेंगे नहीं। निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाला ये बच्चा नयी ड्रेस खरीदने में असमर्थ है। शर्ट में एक और जगह बटन नहीं था, वहां उसने तार बांध दिया। टीचर ने इस हालत में पहुंचे बच्चे की तस्वीर ले ली। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सागर के अनुसार सरकार यूनिफॉर्म बांट रही है। कई योजनाएं इन बच्चों के लिए हैं। पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। इसके बाद भी शायद जरूरतमंदों तक ये सुविधा नही पहुंच पाती इस कारण स्कूली बच्चे फटे कपड़े या बटन की जगह ताला लगाने को मजबूर हैं।

    यह भी पढ़ें: 

    अगर आपका बच्चा भी यूट्यूब पर वीडियो देखता है तो सतर्क हो जाएं


    दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल जिसे एक भारतीय ने बनाया