जब सांप ने यात्रियों के साथ किया सफर तो हुई इमरजेंसी लैंडिंग
टोरेन से मेक्सिको सिटी जा रही एक फ्लाइट के लॉकर से अचानक एक ही सांप को लटकता देख यात्रियों के होश उड़ गए। एयरोमेक्सिको एयरलाइन के इस विमान में सवार यात्री ने सांप का
मेक्सिको, जेएनएन। टोरेन से मेक्सिको सिटी जा रही एक फ्लाइट के लॉकर से अचानक एक ही सांप को लटकता देख यात्रियों के होश उड़ गए। एयरोमेक्सिको एयरलाइन के इस विमान में सवार यात्री ने सांप का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
विमान में हंगामा और चीखपुकार इतनी बढ़ गई कि विमान को मेक्सिको सिटी पर सबसे पहले उतरने की इजाजत मिल गई।
वहीं एयरपोर्ट पर जब विमान उतारा तो सांप पकडऩे वाले दस्ते को बुलाया गया। सांप पकडऩे वाले दस्ते ने एयरपोर्ट पर खड़े विमान में जाकर सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। सांप का ये वीडियो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।