Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां लगता है भूतों का मेला

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2015 10:43 AM (IST)

    मेले तो कई प्रकार के होते हैं कई मेले त्योहारों की रौनक बढ़ाने के लिए लगाये जाते हैं तो कहीं पशुओं का मेला भी लगता है। लेकिन मिर्जापुर केअहरौरा के बर ...और पढ़ें

    Hero Image

    मेले तो कई प्रकार के होते हैं कई मेले त्योहारों की रौनक बढ़ाने के लिए लगाये जाते हैं तो कहीं पशुओं का मेला भी लगता है। लेकिन मिर्जापुर केअहरौरा के बरही गांव में बेचूबीर की समाधि पर भूतों का मेला लगता है। इस मेले में भूत, चुड़ैल और डायन का जमावड़ा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंधविश्वास के इस मेले में भूत-प्रेतों से लोगों को मुक्ति दिलायी जाती है। अंधविश्वास का यह सारा खेल पुलिसवालों के सामने होता है। यह मेला 350 वर्षों से लगाया जा रहा है। अंधविश्वास के इस मेले में फरियादी तो इंसान ही होता है लेकिन उसका कहना होता है कि उन पर किसी भूत-प्रेत का साया है और उन्हें इससे सिर्फ बेचूबीर बाबा ही मुक्ति दिला सकता है। यहां दूर-दूर से लोग अपना इलाज करवाने आते हैं। बेचुबाबा के समाधि की देखभाल उनके छह वंशज ही करते हैं। यहां भूत-प्रेतों के अलावा नि:संतान लोग भी आते हैं।