Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मिलिए दाढ़ी-मूंछ वाली दुल्हन से

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jul 2015 10:46 AM (IST)

    बदलते जमाने के साथ फैशन भी बदलता रहता है । लेकिन कई बार फैशन के कारण ये समझना भी मुश्किल हो जाता है सामने खड़ा शख्स लड़की है या फिर लड़का।

    बदलते जमाने के साथ फैशन भी बदलता रहता है । लेकिन कई बार फैशन के कारण ये समझना भी मुश्किल हो जाता है सामने खड़ा शख्स लड़की है या फिर लड़का।

    एक ऐसा ही वाक्या ब्रिटेन में हुआ। यहां रहने वाली एक भारतीय मूल की लड़की के चेहरे और शरीर पर अनचाहे बाल असामान्य तरीके से बढ़ते जा रहे हैं। हरनाम कौर नामक कि इस लड़की को पॉलसिसटिक ओवरी सिंड्रोम है। इस बीमारी की वजह से बचपन से ही उसके शरीर पर बहुत अधिक बाल थे। हरनाम की छाती, पैर और दाढ़ी के बाल होने की वजह से उसका मजाक बनाया जाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन हरनाम का कहना है कि महिला होते हुए भी पुरुषों वाली बॉडी से वह खुश है। भगवान ने जैसा भी जिसे बनाया है उसे अपने आपको वैसा ही स्वीकारना चाहिए। उसने बताया कि एक फोटोग्राफर लुईसा कोलथस्र्ट की नजर जब मुझ पर पड़ी तो वह मुझसे बहुत प्रभावित हो गई और उसने मुझ अपने प्रोजेक्ट की मॉडल बना लिया।

    ये प्रोजेक्ट ब्राइडसमेड नाम की वेबसाइट के लिए है जिसमें मुझे दुल्हन बनने को कहा गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए मैं दाढ़ी वाली दुल्हन बनी और लोगों ने मुझे पसंद भी किया।

    दाढ़ी या खाने की प्लेट