Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने 46 साल बाद दिया एक पथरीले बच्चे को जन्म

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 11:04 AM (IST)

    एक बार सोचकर देखो...एक महिला 46 साल से अपने गर्भ में बच्चा रखे हुए थी। जब उस बच्चे को बाहर निकाला गया तो वो पत्थर का बन गया था। आखिर इस महिला ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे भी बड़ी ही रोचक कहानी है।

    जीवन और मृत्यु प्रकृति का नियम है और अगर इस नियम को तोड़ा जाए तो परिणाम भयंकर होते हैं ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं। ऐसा ही कुछ इस मामले में भी देखने को मिला है। एक महिला 9 महीने नहीं 9 साल भी नहीं बल्कि पूरे 46 साल तक अपने गर्भ में बच्चे को रखी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये चौंका देने वाला मामला मोरक्को के एक छोटे से गांव का है और जो महिला 46 साल तक अपने गर्भ में बच्चे को रखे रही उसका नाम है जेहरा अबोउतालिब। जब इस महिला ने गर्भ धारण किया था तब वो 26 साल की थी।

    दरअसल जब इस महिला ने गर्भ धारण किया था तो इसको लेबर पेन हुआ उसके बाद तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने बोला कि हालत नाजुक है इसलिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। लेकिन जेहरा ऑपरेशन के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी। जेहरा को अपनी जान का खतरा लगा और मौका पाते ही वो अस्पताल से भाग गई।

    पढ़ें- ये अनोखी सड़क दो दिन में सिर्फ 2 घंटे के लिए खुलती है, लोग हो जाते हैं हादसे का शिकार

    पेट में हो रहे दर्द को इस महिला ने लगातार सहा और आखिरकार जेहरा का बच्चा उसके गर्भ में ही मर गया। इतना ही नहीं बच्चे को बाहर भी नहीं आने दिया। उसके बाद सबकुछ नॉर्मल चलता रहा और दिन गुजरते गए लेकिन जब वो 75 साल की हुई तो उनके पेट में एक बार फिर दर्द हुआ तो उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली और चेकअप कराए।

    चेकअप कराने के बाद जो रिपोर्ट सामने आई उसने सभी को चौंका दिया। 46 साल बाद अब वो बच्चा पत्थर का बन चुका था। जिस ऑपरेशन से डरकर वो अस्पताल से 46 साल पहले भाग गई थी उसे वही ऑपरेशन दोबारा कराना पड़ा। ऑपरेशन के बाद जब गर्भ को बाहर निकाला गया तो वो बच्चा पत्थर का बन चुका था साथ ही साथ सड़ भी चुका था।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें