Move to Jagran APP

एक महिला के एक साथ 11 बच्चों को जन्म देने का सच क्या है, पढ़ें रिपोर्ट

भारत में एक महिला ने 11 बच्चों को एक साथ जन्म दिया, कितना सच और कितना झूठ इस बात का फैसला आप इस रिपोर्ट को पढ़कर कर लें

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2016 11:34 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2016 03:40 PM (IST)
एक महिला के एक साथ 11 बच्चों को जन्म देने का सच क्या है, पढ़ें रिपोर्ट

[अभिषेक प्रताप सिंह] कुछ साल पहले खबर आई थी कि एक महिला ने 11 बच्चों को एक साथ जन्म दिया, कोई कह रहा था कि ये महिला भारत की है तो किसी ने यह कहा कि ये महिला इंडियाना की है। इसके बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई लेकिन इसका सच क्या है अभी तक किसी को नहीं पता है। आइए हम आपको इस सच से रूबरू कराते हैं-

loksabha election banner

पहले आप ऊपर लगी फोटो को देख लीजिए कुछ जानी पहचानी सी लगेगी और अगर अभी नहीं पचचान पाए तो बता दें कि ये वही फोटो है जो वाइरल हुई थी इस खबर के साथ कि सूरत में एक महिला ने 11 बच्चों को एक साथ जन्म दिया। आपको ये भी बता दें कि ये फोटो तो एक दम सही है लेकिन इसके साथ जो जानकारी दी गई थी वो बिल्कुल गलत थी।

पढ़ें- 'Virgin' होता क्या है, कहां से हुई शुरूआत और इसका असली मतलब क्या है?, यहां मिलेगा जवाब

जब मैंने 21St Century Hospitals Private Limited & Test Tube Baby Centre में फोन लगाया और पूछा कि क्या से सही खबर है कि आपके यहां एक महिला ने एक साथ 11 बच्चों को जन्म दिया तो डॉक्टर ने साफ मना कर दिया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को अलग-अलग महिलाओं ने जन्म दिया था और ऐसा संभव भी नहीं है कि एक महिला एक साथ 11 बच्चों को जन्म दे सके।

अब सवाल यह है कि ये खबर फैली कैसे? दरअसल 21St Century Hospitals Private Limited & Test Tube Baby Centre में अलग-अलग महिलाओं ने 11 बच्चों को जन्म दिया था तो ये फोटो वाइरल हो गया लेकिन गलत जानकारी के साथ।

पढ़ें- OMG! ये वो शख्स है जिसे कोबरा से लेकर माम्बा जैसे सांप काट चुके हैं लेकिन हुआ कुछ नहीं

पढ़ें- कमाल के मूवी हॉलः यहां नहाते हुए देखें फिल्में

ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं इस फोटो को इंटरनेट पर डाल कहा गया था कि इस महिला ने 11 बच्चों को जन्म दिया लेकिन इसकी भी अलग सच्चाई है। दरअसल ये महिला भारत की है ही नहीं ये मैक्सिको की रहने वाली है और इसके पेट में बच्चे नहीं थे, बल्कि यह ट्यूमर था।

पढ़ें- इन कामों को करने वाला जाता है सीधे नर्क में, जिनका हो मजबूत कलेजा वही क्लिक करे

इसके बाद कहा गया कि ये बच्चे भारत में नहीं इंडियाना में पैदा हुए तो ऐसी भी कोई जानकारी नहीं मिली कि वहां पर इस तरह का केस हुआ हो इसके लिए हमने अन्य श्रोतों जैसेे- विकीपीडिया आदि को चेक किया तो उसमें अब तक की जानकारी के मुताबिक एक महिला ने 9 बच्चों को जन्म दिया था वो भी साल 1971 में और उनमें से कोई जिंदा भी नहीं है।

इसके बाद मलेशिया में साल 1999 में भी एक महिला ने 9 बच्चों को जन्म दिया था और इन बच्चों की मौत पैदा होने के 6 घंटे बाद हो गई थी।

तो हमारा तो यही कहना है कि इंटरनेट पर डाली गई सभी जानकारियां सच नहीं होती हैं।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.