Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ी-लिखी, सभ्य और सुशील मां चाहिए, कीमत 1,62,000 डॉलर

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2016 04:28 PM (IST)

    आज के जमाने में माता-पिता बच्चों को गोद लेते हैं लेकिन एक अजब मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स मां को गोद लेना चाहता है और उसके लिए अच्छी खासी कीमत भी चुका देगा।

    तलाश है एक पढ़ी लिखी, सभ्य, सुशील मां की। जी हां, आज तक दुनिया में कई मां-बाप ने बच्चे को गोद लिया है, लेकिन यह शायद पहला मामला होगा जहां कोई बच्चा अपने लिए मां की तलाश कर रहा है। यह मामला है चीन का। जहां एक 32 वर्षीय पुरूष एक मां गोद लेना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि वह इसके लिए उचित कैंटिडेट को 1, 62, 000 अमेरिकी डॉलर जैसी ब़डी राशि से भी नवाजेगा। यानि की लगभग 97 लाख रूपए। चीन के इस व्यक्ति की अजीबोगरीब मांग यहां खत्म नहीं होती। मां को गोद लेने के लिए इसने बकायदा एक लिस्ट भी तैयार की है। जिसमें उसने अपनी होने वाली मां की सारी योग्यता को रेखांखित किया है।

    पढ़ें- द्रौपदी के थे 5 पति तो पांचाली कहलाई, यहां तो लड़कियों के हैं 8 पति इन्हें क्या कहें?

    उसके अनुसार, मां बनने के लिए आने वाली औरत को कम से कम 57 वर्ष की होनी चाहिए। साथ ही सुशिक्षित, नशा से दूर और उसे विदेशों की यात्रा का बेहतर अनुभव हो। चीन के एक न्यूज सर्विस के अनुसार, इस आदमी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां यह सिचाउन प्रांत के फांगहु पार्क में ख़डा दिख रहा है। इस युवक ने अपने हाथ में अपना फोन नंबर पक़ड रखा है, साथ ही ईनामी राशि की जानकारी और मां होने के लिए योग्यताएं की जानकारी भी दे रहा है।

    पढ़ें- क्या ये सच हैः अब पानी से चलेगी बाइक, एवरेज जानकर उड़ जाएंगे होश

    हाथ में पक़डे विज्ञापन में उसने यह भी लिख रखा है कि, मां को गोद लेना विश्वसनीयता और सहूलियत पर निर्भर करेगा। बहरहाल, इस खबर के बाद यही लगता है कि बच्चे को गोद लेना तो आम बात है, अब दुनिया इतनी आगे बढ़ गई है कि लोग मां-पिता को गोद लेने लगे हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें