Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस्मत हो तो ऐसी! सिर्फ 49 डॉलर में बन गया रिजॉर्ट का मालिक

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2016 03:44 PM (IST)

    कब किसकी किस्मत कैसे पलट जाए पता नहीं होता है सुनने में अजीब जरूर लग रहा होगा कि मात्र 49 डॉलर में कोई शख्स रिजॉर्ट का मालिक कैसे बन सकता है लेकिन सच है।

    कहते हैं ना जब ऊपर वाला देता है तब छप्पर फाड़कर देता है। एक पल में ही भाग्य बदल जाता है। कुछ पाने के लिए या कुछ कर दिखाने के लिए कई लोगों की पूरी जिंदगी लग जाती है तो कोई कुछ दिनों में ही हासिल कर लेते है। एक ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया में हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर एक व्यक्ति की किस्मत ऐसी चमकी कि वह महज 49 डॉलर (3,284 रुपये) में द्वीप पर स्थित एक रेस्तरां का मालिक बन गया है। इसकी चर्चा पूरी दुनिया में है। लॉटरी जीतने वाले की पहचान न्यू साउथ वेल्स के जोशुआ के तौर पर की गई है।

    पढ़ें- हमारे शरीर से होठों का रंग अलग होता है लेकिन क्यों, यहां पता चलेगा

    माइक्रोनेशिया द्वीप पर स्थित द कोसरे नॉटिलुस रेजॉर्ट 16 कमरों का है। दादा-दादी बन रहे एक आस्ट्रेलियाई दंपति ने इसे दो दशक पहले बनाया था। वे इसे ऐसे इंसान के हाथ में सौंपना चाहते थे जो द्वीप के प्रति रुचि रखता हो और पर्यावरण की देखरेख में भी दिलचस्पी लेता हो।

    दंपति सिर्फ पैसे वालों के हाथ इसे नहीं बेचना चाहते थे, इसलिए लॉटरी का आयोजन किया गया। जोशुआ ने बताया कि लंच में अखबार पढऩे के दौरान उन्हें इसकी जानकारी मिली। उन्होंने डग और सैली को धन्यवाद भी किया। 49 रुपये प्रति टिकट की दर से तकरीबन डेढ़ सौ देशों के 75,485 लोगों ने इसे खरीदा था।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें