Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज बीयर बार में जाता है ये जिराफ देखने वाले भी रह जाते हैं दंग

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 11:13 AM (IST)

    जिराफ को ऐसी हरकत करते देख यहां आने वाले पर्यटक भी आश्चर्य में पड़ जाते हैं। जिराफ सबसे पहले बार पहुंचते ही अपने पीने और खाने की चीजें देखता है।

    रोज बीयर बार में जाता है ये जिराफ देखने वाले भी रह जाते हैं दंग

    बीयर के शौकीन अक्सर वीकेंड पर बार में जाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर कोई जानवर भी ऐसा ही करें तो आप क्या कहेंगे। आज हम आपको एक ऐसे ही शौकीन जिराफ के बारे में बता रहे हैं।

    जी हां, पर्डी नाम का यह जिराफ जोहांसबर्ग के लॉयन पार्क में रहता है। इस जिराफ को बीयर बार इतना पसंद है कि वह रोजाना पास के ही एकबार में अपना मूड फ्रेश करने पहुंच जाता है। जिराफ को ऐसी हरकत करते देख यहां आने वाले पर्यटक भी आश्चर्य में पड़ जाते हैं। जिराफ सबसे पहले बार पहुंचते ही अपने पीने और खाने की चीजें देखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस जिराफ के रोजाना बार आने की वजह से अब पर्यटक भी उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में बार पहुंचने लगे हैं। जिसकी वजह से मालिक भी इस 20 फीट लंबे जिराफ का इंतजार करता है। तय समय पर बार आने वाला ये जिराफतब तक यहां रहता है जब तक वो ड्रिंक करने केबाद खाना नहीं खा लेता। मालिक खुद उसके लिए ड्रिंक और खाना तैयार रखता है।

    यह भी पढ़ें:


    एक साल में 40 से 80 करोड़ टन मांस खा जाती है मकडिय़ां


    ये है 'सुसाइड ट्री' हर हफ्ते ले लेता है एक जान