Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्म तेल में बैठ लगाया ध्यान

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2015 12:23 PM (IST)

    ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए उपासक बहुत से उपाय अपनाते हैं। कोई पूजा पाठ करता है तो कोई व्रत रखता है और कोई साधना करता है। आज हम आपको थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं के बारे में बता रहे हैं यह भिक्षु तेल से भरी कड़ाही में बैठकर ईश्वर का

    ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए उपासक बहुत से उपाय अपनाते हैं। कोई पूजा पाठ करता है तो कोई व्रत रखता है और कोई साधना करता है। आज हम आपको थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं के बारे में बता रहे हैं यह भिक्षु तेल से भरी कड़ाही में बैठकर ईश्वर का ध्यान लगाते हैं। इस कड़ाही के नीचे आग भी जली होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भिक्षु कई घंटे इस गर्म तेल में बैठे ध्यान मग्न रहते हैं और इन्हें कुछ भी नही होता। सुनने में आया है कि इस तरह के बहुत से भिक्षु होते हैं जो अपने चमत्कार की वजह से लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।

    लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर एकमत नही है उनका कहना है कि हो सकता है कि कड़ाही के नीचे लगी आग की गर्माहट तेल तक न पहुंच रही हो या फिर तेल में ऐसा कोई रसायन डाला गया हो जिससे तेल गरम ही न हो पा रहा हो। वैज्ञानिकों का भी यही दावा है कि ऐसा कोई सबूत नही है कि जिससे लगे कि तेल वाकई उबल रहा है।

    वजन बढऩे के लिए किम ने भगवान को ठहराया दोषी

    comedy show banner
    comedy show banner