गर्म तेल में बैठ लगाया ध्यान
ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए उपासक बहुत से उपाय अपनाते हैं। कोई पूजा पाठ करता है तो कोई व्रत रखता है और कोई साधना करता है। आज हम आपको थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं के बारे में बता रहे हैं यह भिक्षु तेल से भरी कड़ाही में बैठकर ईश्वर का
ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए उपासक बहुत से उपाय अपनाते हैं। कोई पूजा पाठ करता है तो कोई व्रत रखता है और कोई साधना करता है। आज हम आपको थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं के बारे में बता रहे हैं यह भिक्षु तेल से भरी कड़ाही में बैठकर ईश्वर का ध्यान लगाते हैं। इस कड़ाही के नीचे आग भी जली होती है।
यह भिक्षु कई घंटे इस गर्म तेल में बैठे ध्यान मग्न रहते हैं और इन्हें कुछ भी नही होता। सुनने में आया है कि इस तरह के बहुत से भिक्षु होते हैं जो अपने चमत्कार की वजह से लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।
लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर एकमत नही है उनका कहना है कि हो सकता है कि कड़ाही के नीचे लगी आग की गर्माहट तेल तक न पहुंच रही हो या फिर तेल में ऐसा कोई रसायन डाला गया हो जिससे तेल गरम ही न हो पा रहा हो। वैज्ञानिकों का भी यही दावा है कि ऐसा कोई सबूत नही है कि जिससे लगे कि तेल वाकई उबल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।