98 बच्चों का कुंवारा बाप
इस हाइटैक जमाने में कुछ भी हो सकता है। पहले लोग अपने घर में जहां एक किलकारी सुनने के लिए तरस जाते थे वहीं अब एक ही आदमी के 98 बच्चे हैं।
इस हाइटैक जमाने में कुछ भी हो सकता है। पहले लोग अपने घर में जहां एक किलकारी सुनने के लिए तरस जाते थे वहीं अब एक ही आदमी के 98 बच्चे हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड में रहने वाले 45 साल के एड हुबैन की हुबैन ने अपने वर्जनिटी 34 साल के बाद तोड़ी थी और 11 साल में ही इन्होंने 98 बच्चे पैदा कर दिए।
दरअसल हुबैन एक स्पर्म डोनर हैं। पहले वह जरूरतमंद औरतों के लिए अपने स्पर्म डोनेट करते थे, पर फिर इस बात पर रोक लगाने के बाद वह औरतों के साथ फिजीकल रिलेशन बनाते और उन्हें मां बनने का सुख देते थे। अभी तक अलग अलग कई औरतों के साथ सेक्स कर वह 98 बच्चों के पिता बन चुके हैं।
अभी तक हैबर अविवाहित हैं। उम्मीद है इनकी शादी जल्द ही होगी और उनका खुद का भी एक बच्चा होगा जिसे वह हक से अपना नाम दे सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।