Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 साल का युवक पहले 'पिता' बना और कुछ ही हफ्तों बाद बन गया 'नाना'

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 02:49 PM (IST)

    रिश्तों के मकड़जाल में पड़े तो समझो दिमाग का घनचक्कर बनना तय है। ऐसी ही कुछ कहानी 23 साल के टॉमी की है जो पहले पिता बना फिर उसके कुछ ही हफ्ते बाद वो नाना बन गया जानिए कैसे?

    कितने अजीब रिश्ते हैं इस दुनिया में...ये जो पारिवारिक रिश्ते होते हैं वो हमेशा ही भ्रमित करते हैं दादा-दादी, पापा-मम्मी, चाचा-चाची, भाई-बहन तक तो ठीक है लेकिन कई बार कुछ उलझे हुए रिश्ते सामने आते हैं तो थोड़ा कन्फ्यूजन होता है। कई बार ऐसा होता होगा कि रिश्ते में तो कोई शख्स आपका चाचा लगता है लेकिन वो आपसे बहुत छोटा है। इस तरह के रिश्तों को समझने में दिमाग की दही हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलो इस दुनिया से निकलो बात करते हैं मुद्दे की...अगर कोई आपसे कहे कि एक लड़का 23 साल की उम्र में पिता बन गया फिर उसके कुछ ही हफ्तों के बाद नाना बन गया तो आप विश्वास नहीं करेंगे, बोलेंगे कि क्या भांग खा रखी है।

    पढ़ें- पाकिस्तान में 22 साल की लड़की के पेट से निकली वो चीज कि रह गए सब हैरान

    अब जरा यहां गौर करना...एक शख्स है जिसका नाम टॉमी है उसने अपनी बहन को पिछले 10 सालों से देखा भी नहीं था। दरअसल टॉमी की बहन ड्रग एडिक्टिड थी और अपने प्रेमी के साथ रहती थी लेकिन उसके प्रेमी को पुलिस ने जेल में डाल दिया। लेकिन कुछ समय पहले उसे पता चला कि उसकी एक बहन है तो उसने अपनी बहन से संपर्क किया और उसे घर लेकर आ गया फिर उसे पता चला कि उसकी बहन 8 महीने की प्रेगनेंट है।

    अब ऐसे में टॉमी के पास सिर्फ दो ही रास्ते थे कि वो या तो वो उस बच्चे को अनाथालय में देदे या फिर खुद उसकी देखभाल करे। तो इस टॉमी ने पहले तो अपनी बहन को गोद ले लिया और उसका पिता बन गया और उसके कुछ हफ्ते बाद उसकी बहन ने एक बच्चे को जन्म दिया तो वो इस तरह से नाना बन गया। अब टॉमी दोनों बच्चों की देखभाल कर रहा है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner