Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍कूल में दाखिले की अजीब शर्त, 'पढ़ना है तो सोशल मीडिया छोड़ो'

    By anand rajEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2016 02:39 PM (IST)

    एक स्कूल में दाखिले के लिए बच्‍चों से लिखित मांगा गया है कि उनका किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर कोई एकाउंट नहीं है और वे भविष्‍य में भी अकाउंट नहीं बनाएंगे।

    चेन्नई। आज के दौर में शिक्षा और डिजिटल इंडिया जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिये अन्य इनोवेशन के लिए इंटरनेट तक लोगों की पहुंच मुहैया कराने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। सोशल नेटवर्किंग आज लाखों लोगों की जिंदगी का अभिन्न अंग बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर, चेन्नई के एक स्कूल में एडमिशन हासिल करने के लिए अजीब शर्त रखी गई है। यहां दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को फार्म भरकर लिखित में देना होगा कि वे सोशल मीडिया से नहीं जुड़े हैं।

    ऐसा लगता है कि चेन्नई का एक स्कूल चाहता ही नहीं है कि उसके बच्चो सोशलाइट बनें। एक टि्वटर यूजर ने स्कूल के इस घोषणा पत्र की तस्वीर पोस्ट कर इस बहस को हवा दे दी है।

    ये भी पढ़ेंः जानिए, यूपी चुनाव के लिए प्रशांत किशोर पर क्यों भरोसा दिखा रही है कांग्रेस?

    श्रीमती सुंदरावेली मेमोरियल स्कूल की ओर से 'फेसबुक एंड अदर सोशल नेटवर्किंग साइट्स' के नाम वाला घोषणा पत्र पांचवीं और छठवीं कक्षा के बच्चों को दिया गया है। इसमें कहा गया है कि बच्चे लिखित में दें कि उनका किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट में कोई एकाउंट नहीं है।

    ये भी पढ़ेंः परीक्षा में छात्रा के नंबर कम, कोचिंग सेंटर पर लगा 3 लाख का जुर्माना

    इसके साथ ही उन्हें यह भी शपथ लेनी होगी कि वे किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट में कोई अकाउंट नहीं खोलेंगे। स्कूल ने भी इस बात की पुष्टि की है, लेकिन इसके बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया है।

    साभारः नई दुनिया