भारत में आईएस को कोई नहीं रोक सकता: आईएस आतंकी
उसने एनआईए को चुनौती दी है कि वो भारत में आतंकी संगठन आईएस को नहीं रोक सकती।
मुंबई। गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम करते हुए पुलिस ने जिस संदिग्ध आतंकी मुद्दबिर मुश्ताक शेख को पकड़ा था वो कड़ी पूछताछ में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि, इस बीच उसने एनआईए को चुनौती दी है कि वो भारत में आतंकी संगठन आईएस को नहीं रोक सकती।
खबरों के अनुसार एनआईए की टीम मुद्दबिर से कड़ी पूछताछ कर रही है लेकिन वो कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस आतंकी ने एनआईए को चुनौती देते हुए कहा है कि वो भारत में आईएस को नहीं रोक सकते।
उसने कहा कि वो भले ही कुछ ना कर पाए लेकिन जिन लोगों को उसने आईएस में शामिल किया है वो भारत के संविधान में विश्वास नहीं करते और आईएस के लिए काम करते रहेंगे।
मालूम हो कि गणतंत्र दिवस से पहले देश के अलग-अलग राज्यों से 30 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें मुद्दबिर भी शामिल था। मुद्दबिर आमीर नाम के ग्रुप का सरगना था और यह ग्रुप विभिन्न जरियों से सीधे आईएस खलीफा बगदादी के संपंर्क में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।