भाजपा के दिग्विजय सिंह हैं योगी आदित्यनाथ: अनुपम खेर
सियासी फिजां में राजनेता हों या अभिनेता जमकर बयानों के तीर चला रहे हैं। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भाजपा नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वो भाजपा के दिग्विजय सिंह हैं।
नई दिल्ली। सियासी फिजां में राजनेता हों या अभिनेता जमकर बयानों के तीर चला रहे हैं। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भाजपा नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वो भाजपा के दिग्विजय सिंह हैं। योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख के बयान पर कहा था कि उनकी और हाफिज सईद की भाषा में कोई अंतर नहीं है।
अनुपम खेर ने कहा कि हाल की घटनाओं को जिस ढंग से बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा है, वो देश के सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा बन चुका है। पीएम मोदी को बेवजह निशाने पर लिया जा रहा है। देश में पहले भी बहुत सी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिस तरह से बौद्धिक समाज का एक तबका सरकार की मुखालफत कर कर रहा है वो राजनीति से प्रेरित है।
अनुपम खेर की अगुवाई में फिल्म जगत और साहित्य जगत की हस्तियां सात नवंबर को संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे जिसमें सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को वोे जनता के सामने रखेंगे।
गौरतलब है कि शाहरुख खान के असहिष्णुता के खिलाफ बयान से सियासी हल्के में भूचाल आ गया था।
यह भी पढ़ें : आतंकी हाफिज सईद और शाहरुख खान की भाषा में कोई अंतर नहीं-योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : सम्मान वापसी के खिलाफ अनुपम खेर के नेतृत्व में कलाकार करेंगे मार्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।