'आप' की कलह पर योगेंद्र की सफाई, बोले-हम हैं साथ-साथ
आम आदमी पार्टी के मतभेद सामने आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि योगेंद्र यादव और अरविंद केजरीवाल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में बदलाव किए जाने के संकेत भी मिल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लोकपाल एडमिरल रामदास ने भी केजरीवाल पर कुछ
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मतभेद सामने आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि योगेंद्र यादव और अरविंद केजरीवाल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में बदलाव किए जाने के संकेत भी मिल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लोकपाल एडमिरल रामदास ने भी केजरीवाल पर कुछ सवाल उठाए हैं। लेकिन योगेंद्र यादव ने इस पूरे विवाद को मनगढ़ंत करार दिया है। वहीं आप नेता आशुतोष गुप्ता इसे पार्टी का विवाद नहीं, दो लोगों की राय में आया फर्क कह रहे हैं।
योगेंद्र यादव ने कहा है कि ये वक़्त बड़ी जीत के बाद, बड़े मन से, बड़े काम करने का है। देश ने हमसे बड़ी उम्मीदें लगायी है। छोटी हरकतों से अपने को और इस आशा को छोटा न करें।
योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर इस विवाद को मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पिछले दो दिनों से प्रशांत जी और मेरे बारे में चल रही खबरों को सुन रहा हूं, पढ़ रहा हूं। नई नई कहानियां गढ़ी जा रही हैं। आरोप मढ़े जा रहे हैं। षड़यंत्र खोजे जा रहे हैं। ये सब पढ़ कर हंसी भी आती है और दुख भी होता है। हंसी इसलिए आती हैं कि ये कहानियां इतनी मनगढ़ंत और बेतुकी हैं। लगता है कि कहानी गढ़ने वाले के पास वक्त कम होगा और कल्पना ज्यादा।'
योगेंद्र यादव और केजरीवाल के बीच चल रहे कथित विवाद पर आप नेता आशुतोष गुप्ता का कहना है कि पार्टी के सदस्यों के बीच कोई टकराव नहीं है। उन्होंने कहा, 'आपको लगता है कि यह पार्टी के सदस्यों के बीच टकराव है, लेकिन मुझे यह लोगों के बीच राय का फर्क नजर आता है। इसमें जो भी निर्णय कार्यकारिणी की बैठक में लिया जाएगा वो पूरी पार्टी का फैसला होगा।
गौरतलब है कि लोकपाल एडमिरल रामदास ने 'आप' की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को एक पत्र लिख कर कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत ख़त्म-सी हो गई। पार्टी दो गुटों में बंट गई है। उधर प्रशांत भूषण ने भी केजरीवाल पर एक साथ संयोजक और मुख्यमंत्री पद बने रहने पर सवाल उठाए। इसके बाद आप नेता और दिल्ली के प्रदेश सचिव दिलीप पांडे ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की लिखित शिकायत की है। दिलीप पांडे ने दोनों पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साज़िश रचने का आरोप लगाया है।
हालांकि जब दिलीप पांडे से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी शिकायत और सुझाव पार्टी के सामने रख चुका हूं। मुझे अभी इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।