Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    योगेंद्र और प्रशांत का लेटर बम, केजरीवाल पर दस आरोप

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2015 10:17 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी की पीएसी से निकाले जाने के बाद योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने अरविंद और उनके सिपहसालारों पर बुधवार को खुलकर हमला बोला। योगेंद्र और प्रशांत ने साझा बयान जारी कर अरविंद पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद वे कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाना

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की पीएसी से निकाले जाने के बाद योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने अरविंद और उनके सिपहसालारों पर बुधवार को खुलकर हमला बोला। योगेंद्र और प्रशांत ने साझा बयान जारी कर अरविंद पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद वे कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे। योगेंद्र ने साफ कहा कि आप में संयोजक पद का कोई मुद्दा न था और न है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका आरोप है कि हार के बाद अरविंद, मनीष और अन्य मिलकर पीएसी को भंग करना चाहते थे ताकि विरोधी स्वरों को बंद किया जा सके। योंगेंद्र और प्रशांत के आरोप

    -- लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ सरकार बनाना चाहते थे अरविंद, जिसका उन्होंने विरोध किया।

    -- हार के बाद पीएसी भंग करने का प्रस्ताव मनीष सियोदिया और संजय सिंह का था।

    -- आप में संयोजक पद का कोई मुद्दा न था और न है।

    -- नीतियों का विरोध किया तभी से मतभेद शुरू हुए।

    -- केजरीवाल राज्यों में चुनाव लड़ने के फैसले के खिलाफ। किसी भी राज्य में प्रचार नहीं करने की धमकी दी थी।

    -- गलत पोस्टर जारी करने वाले अमानतुल्लाह को टिकट दी। ओखला प्रभारी भी बनाया।

    -- दिल्ली में संगीन आरोपियों को टिकट दिया गया।

    -- दो करोड़ के चैक की जांच कराई जाए।

    -- जिन उम्मीदवारों के पास शराब पकड़ी गई, उनकी जांच हो।

    -- नैतिक मूल्यों की रक्षा और कार्यकर्ताओं की बात सुनने के लिए कमेटी बने।

    पढ़ें : 'आप' विधायकों का केजरी को पत्र, योगेंद्र-प्रशांत को करें बाहर

    प्रशांत, योगेंद्र को पार्टी से निकालने की तैयारी,28 को बड़ा फैसला