Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    येद्दयुरप्पा देंगे मुस्लिमों को दो हजार करोड़ का पैकेज

    By Edited By:
    Updated: Sat, 13 Apr 2013 08:57 PM (IST)

    बेंगलूर। कर्नाटक में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा सत्ता पाने के लिए मुसलमानों और किसानों को लुभाने की कोशिशें शुरू कर द ...और पढ़ें

    Hero Image

    बेंगलूर। कर्नाटक में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा सत्ता पाने के लिए मुसलमानों और किसानों को लुभाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले येद्दयुरप्पा ने शनिवार को अपनी कर्नाटक जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें उन्होंने किसानों, बुनकरों और मछुआरों के एक लाख तक का कर्ज माफ करने और मुसलमानों के लिए बजट में दो हजार करोड़ रुपये का पैकेज देने का एलान किया है। दूसरी ओर, सत्ता में वापसी की कठिन चुनौती का सामना कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेंट्टार ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    येद्दयुरप्पा ने पार्टी के घोषणा पत्र में किसानों, बुनकरों और मछुआरों के सहकारी संघ से लिए गए एक लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने का वादा किया है। इसके अलावा 65 साल से ऊपर सभी किसानों को 500 रुपये पेंशन देने का वादा भी किया गया है। मुसलमानों को रिझाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने 2 हजार करोड़ रुपये के बजट आवंटन का वादा भी किया है। घोषणापत्र में सभी सिंचाई परियोजनाओं के पांच वर्षो में पूरा करने की बात कही गई है। इसके अलावा गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए अपने कार्यकाल में शुरू की गई बीमा योजना 'भाग्यलक्ष्मी' और बुजुर्गो की पेंशन योजना 'सांध्य सुरक्षा' का लाभ मध्यवर्ग को देने का वादा भी किया है।

    उधर, येद्दयुरप्पा पर निशाना साधते हुए शेंट्टार ने कहा कि जिन्होंने भाजपा सरकार की छवि खराब की वे पार्टी छोड़कर चले गए। फिर भी पार्टी अपनी खामियों के लिए जनता से माफी मांगेगी। शेंट्टार ने पार्टी को 224 सदस्यीय विधानसभा में 120 से 135 सीटें मिलने की उम्मीद जाहिर की। शेंट्टार ने चुनाव में अपने और सदानंद गौड़ा के बेदाग शासन के आधार पर वोट मांगने का संकेत दिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर