Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भटकल ने एनआइए पर लगाया पिटाई का आरोप

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Apr 2014 03:02 AM (IST)

    आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के सह-संस्थापक यासीन भटकल ने मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष आरोप लगाया कि कस्टडी के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों ने उसकी पिटाई की है। यह भी कहा कि उसे तिहाड़ जेल में न ठीक से खाना दिया गया और न ही इलाज कराया गया, जबकि उसे पेट संबंधी बीमारी थी। अदालत ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक से रिपोर्ट दायर करने व नियमों के अनुसार भटकल को सभी सुविधा देने का निर्देश दिया है।

    नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के सह-संस्थापक यासीन भटकल ने मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष आरोप लगाया कि कस्टडी के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों ने उसकी पिटाई की है। यह भी कहा कि उसे तिहाड़ जेल में न ठीक से खाना दिया गया और न ही इलाज कराया गया, जबकि उसे पेट संबंधी बीमारी थी। अदालत ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक से रिपोर्ट दायर करने व नियमों के अनुसार भटकल को सभी सुविधा देने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भटकल ने अधिवक्ता एमएस खान के माध्यम से अर्जी दायर कर आरोप लगाया कि उसके साथ तिहाड़ जेल में जानवरों से भी बुरा सुलूक किया जा रहा है। उसे खुली हवा व धूप तक नसीब नहीं होती। यही नहीं, एनआइए ने कस्टडी के दौरान उसकी पिटाई की और बुरा व्यवहार किया है। उसने आरोप लगाया कि साइंटिफिक टेक्नोलॉजी के जरिये इस कदर प्रताडि़त किया गया कि वह अब तक सदमे से बाहर नहीं निकल पाया है। उसे उपचार की सख्त जरूरत है।