Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट जारी रहने पर यशवंत ने उठाए सवाल

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Tue, 03 Feb 2015 06:17 AM (IST)

    पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने भारत-पाक के बीच वाघा सीमा पर वर्ष 1959 से बीटिंग रिट्रीट समारोह जारी रहने पर सवाल उठाया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने भारत-पाक के बीच वाघा सीमा पर वर्ष 1959 से बीटिंग रिट्रीट समारोह जारी रहने पर सवाल उठाया है।

    यहां भारत-पाकिस्तान के व्यापार से जुड़े एक कार्यक्रम में सिन्हा ने सोमवार को कहा कि मैं नहीं जानता कि वाघा में हमलोग द्वेषपूर्ण समारोह जो करीब-करीब असभ्य है, क्यों उसे अब तक जारी रखे हुए हैं। सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह समारोह अमृतसर में वाघा सीमा के बंद होते समय हर शाम होता है। यह दोनों देशों के सुरक्षा बल (भारत का सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान का पाकिस्तान रेंजर्स) संयुक्त रूप से 1959 से करते आ रहे हैं। बीटिंग रिट्रीट के नाम से चर्चित इस समारोह में सुरक्षाकर्मी विभिन्न आक्रामक हाव-भाव के साथ अपने देश का झंडा उतारते हैं।

    उन्होंने कहा कि हर आदमी इससे सहमत है कि दोनों देशों के बीच परस्पर व्यापार की बहुत बड़ी संभावना है। अभी यह बहुत ही कम है।
    पढ़ेंः पाकिस्ता ने फिर भारत के साथ किया दगा, रिट्रीट सेरेमनी पर पलटा