Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ, गांधी और अफजल को लेकर हुई तकरार

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2016 08:37 PM (IST)

    विधानसभा में गुरुवार को विभागीय मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत की एक टिप्पणी के बाद पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ।

    नई दुनिया, भोपाल । विधानसभा में गुरुवार को विभागीय मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत की एक टिप्पणी के बाद पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। देशद्रोह एवं देशभक्ति के नाम पर जमकर तकरार हुई। शोर-शराबा नहीं थमा तो स्पीकर डॉ. सीतासरन शर्मा ने 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। सदन दोबारा शुरू होने के बाद स्पीकर द्वारा व्यवस्था देने पर मामला शांत हुआ। बाद में दोनों पक्षों ने मीडिया के सामने फिर संघ, कांग्रेस व राहुल गांधी से लेकर अफजल गुरू तक नारेबाजी की और आरोप लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ से लेकर अफजल गुरु तक..

    विस परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा के नारायण सिंह पवार, घनश्याम पिरोनिया एवं बहादुर सिंह ने बताया कि विपक्षियों द्वारा आरएसएस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, वहीं कांग्रेस के रामनिवास रावत एवं अन्य विधायकों ने कहा कि पार्टी एवं राहुल गांधी के बारे में अनुचित बातें एवं अफजल गुर से जोड़कर नारे लगे, इस कारण गतिरोध बढ़ा।