Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है दुनिया की सबसे लम्बी कार, जानिए खूबियां

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jun 2017 01:19 PM (IST)

    दुनिया में स्टााईलिश और फर्राटा भरती कारों की कमी नहीं है। इसी लिस्ट में एक कार ऐसी का नाम और आता है जो अपनी डिजाइन के चलते दुनिया में पॉपुलर है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ये है दुनिया की सबसे लम्बी कार, जानिए खूबियां

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनिया में स्टााईलिश और फर्राटा भरती कारों की कमी नहीं है। इसी लिस्ट में एक कार ऐसी का नाम और आता है जो अपनी डिजाइन के चलते दुनिया में पॉपुलर है। जी हां हम बात कर रहे हैं अमेरिका की लिमोजिन कार की जो अपनी लंबाई के चलते दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में शामिल लिमोजिन अपनी लंबाई के लिए जानी जाती है। लिमोजिन द अमरीकन ड्रीम के नाम से मशहूर 100 मीटर लंबी यह कार काफी आकर्षक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 26 टायर लगे हुए हैं। इस कार को अमरीका के जाने माने कार डिजाइनर जे ओरबर्ग ने कस्टमाइज किया है। इस कार में हेलिपैड के साथ-साथ इसके अंदर स्वीमिंग पूल और किंग साइज बेड भी मौजूद है।

    लिमोजिन कोई कार ब्रांड नहीं, बल्कि कारों की क्लास होती है। इस कार को लग्जरी के हिसाब से कस्टमाइज किया जाता है। ये कारें सिर्फ ऑर्डर पर बनाई जाती हैं। जिसकी जितनी आवश्य कता होती है यह कार उतनी ही ज्यांदा आरामदायक होती है।

    कार का इंटीरियर किसी शानदार होटल के रूम से कम नहीं होता। कार का पार्टीशन ऐसे किया जाता है कि ड्राइवर और पैसेंजर दोनों एक ही कार में बैठे होने के बाद भी अलग-अलग होते हैं।