Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के स्थायी समाधान के लिये काम जारी : राजनाथ

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 14 Aug 2017 04:24 AM (IST)

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर मुद्दे के स्थायी समाधान के लिये काम कर रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कश्मीर के स्थायी समाधान के लिये काम जारी : राजनाथ

    नई दिल्ली, प्रेट्र। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर मुद्दे के स्थायी समाधान के लिये काम कर रही है। इसी बीच, कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं भी अब कम हो गई हैं। राजनाथ सिंह ने एक टीवी कार्यक्रम में रविवार को आतंकवाद का खात्मा करने में जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का फन कुचलने में प्रदेश सरकार ने भी कभी कोई रुकावट नहीं डाली है। उन्होंने माना कि पत्थरबाजी की घटनाएं पहले से बहुत कम हो गई हैं। लेकिन पत्थरबाजी अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा-कश्मीरी पंडितों की वापसी में जल्दबाजी नहीं

    कश्मीरी पंडितों की वापसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दिवंगत सीएम मुफ्ती मुहम्मद सईद के कार्यकाल में इस दिशा में कई कदम उठाये गये थे। उस समय कुछ अन्य समुदाय के लोगों को भी उनके साथ बसाने का फैसला किया गया था। लेकिन बाद में हालात बद से बदतर होते गये। इसी वजह से इस योजना को लागू करने में देरी होती गई।

     उन्होंने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि कश्मीरी पंडितों को वहां बसाने में एक साल या छह महीने लगेंगे। ऐसा जल्दबाजी में नहीं किया जा सकता। सिंह ने सरकार के उस कदम की भी पैरवी की कि पाकिस्तान से बातचीत तभी बहाल होगी जब भारत के खिलाफ उसकी जमीन पर आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कश्मीरी युवाओं को रोजगार की जरूरत है।

    यह भी पढें : पुंछ और उड़ी सेक्टर में पाक की भारी गोलाबारी

    यह भी पढें : कश्मीर में मोस्ट वांटेड आतंकी यत्तु ढेर