Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: बस ड्राइवर ने भेजा अश्लील वीडियो, टिकट से निकाला था नंबर; फिर महिला ने सरेआम मारे थप्पड़

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:24 PM (IST)

    महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में एक महिला ने एक निजी बस ड्राइवर को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई और थप्पड़ मार दिया। ड्राइवर पर आरोप है कि उसने टिकट बुकिंग रिकॉर्ड से महिला का मोबाइल नंबर हासिल किया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए उसे अश्लील वीडियो भेजने लगा। महिला ने ड्राइवर को कंकावली बस स्टैंड के पास थप्पड़ मारे। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

    Hero Image
    महिला ने कुछ महीने पहले कंकावली स्थित एक निजी ट्रैवल कंपनी के कार्यालय से टिकट बुक किया था।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में एक महिला ने एक निजी बस ड्राइवर को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई और थप्पड़ मार दिया, क्योंकि उसने कथित तौर पर टिकट बुकिंग रिकॉर्ड से लिए गए संपर्क विवरण का इस्तेमाल करके उसके फोन पर अश्लील वीडियो भेजे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने कुछ महीने पहले कंकावली स्थित एक निजी ट्रैवल कंपनी के कार्यालय से टिकट बुक किया था। वह कंकावली और मुंबई के बीच अपनी यात्राओं के लिए अक्सर उसी कंपनी की बस सेवा का इस्तेमाल करती थी।

    ड्राइवर को महिला ने मारे कई थप्पड़

    आरोप है कि ड्राइवर ने टिकट बुकिंग रिकॉर्ड से उसका मोबाइल नंबर हासिल किया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए उसे अश्लील वीडियो भेजने लगा। बार-बार ऐसा करने के बाद, महिला ने कार्रवाई करने का फैसला किया।

    16 सितंबर की शाम को, वह एक अन्य महिला के साथ कंकावली बस स्टैंड के पास कंपनी के बुकिंग कार्यालय पहुंची। ड्राइवर का पता चलने पर, उसने अपना फोन दिखाया, मैसेज दिखाए और फिर उसे कई थप्पड़ मारे।

    घटना के एक वीडियो में महिलाओं को ड्राइवर से भिड़ते और उसे दर्शकों के सामने बार-बार थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। फिलहाल, घटना के बाद पुलिस में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें: Malegaon Blast: बरी हुए 7 आरोपियों को HC का नोटिस, 6 हफ्तों में दाखिल करना होगा जवाब; क्या है वजह?