Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के बिना पाकिस्तान से वार्ता का कोई औचित्य नहींः शब्बीर शाह

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2015 12:10 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने कहा है कि भारत- पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित वार्ता में कश्मीर मसले को शामिल किए बिना बातचीत का कोई औचित्य नहीं है। शाह ने कहा कि कश्मीर मसले को बातचीत में शामिल किए बिना न दोनों देश के संबंध सुधर सकते हैं

    श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने कहा है कि भारत- पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित वार्ता में कश्मीर मसले को शामिल किए बिना बातचीत का कोई औचित्य नहीं है। शाह ने कहा कि कश्मीर मसले को बातचीत में शामिल किए बिना न दोनों देश के संबंध सुधर सकते हैं और ना ही बात आगे बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शब्बीर शाह ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब हम पाकिस्तानी अधिकारी से मिल रहे हैं। हम पहले भी उनते मिलते रहे हैं। कांग्रेस और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान भी हमने पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बैठकें की थी।

    शब्बीर शाह ने कहा कि हम सरताज अजीत से बातचीत करने कल दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं । उसने कहा कि रविवार शाम को हम सरताज अजीत के साथ बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि भारत सरकार के विरोध के बावजूद पाकिस्तान हुर्रियत नेताओं से मुलाकात करने की जिद पर अड़ा है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी पाकिस्तान को हुर्रियत नेताओं से नहीं मिलने की सलाह दी गई है।

    पढ़ेंः पाकिस्तानी NSA को हुर्रियत नेताओं से नहीं मिलने की सलाह