Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के लिए वाराणसी सीट नहीं छोड़ना चाहते जोशी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Mar 2014 11:30 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को जारी सूची में कई दिग्गजों के नाम शामिल किए गए। लेकिन इसमें सबसे बड़ा पेंच खुद पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की सीट को लेकर ही फंस गया। दरअसल मोदी के लिए वाराणसी की सीट को लेकर चर्चा है, लेकिन इस सीट से मौजूदा भाजपा के वि

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को जारी की गई सूची में कई दिग्गजों के नाम शामिल किए गए। लेकिन इसमें सबसे बड़ा पेंच खुद पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की सीट को लेकर ही फंस गया। दरअसल मोदी के लिए वाराणसी की सीट को लेकर चर्चा है, लेकिन वाराणसी सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी अपनी सीट को नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ ही कुछ सवाल भी खड़े होने लगे हैं। यह तमाम सवाल मोदी और जोशी के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं। दरअसल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मोदी को वाराणसी से चुनाव लड़वाने के मूड में है। लेकिन जोशी इसको लेकर नाखुश हैं। हालांकि चर्चा यह भी है कि संघ की बात को इन्कार करने की हिम्मत फिलहाल कोई नहीं कर रहा है। ऐसे में जोशी को यदि सीट छोड़नी पड़ी तो उनकी भी हालत कुछ लालकृष्ण आडवाणी की तरह हो जाएगी, जिन्हें नजरअंदाज कर मोदी को पीएम प्रत्याशी घोषित कर दिया गया था। इस मुद्दे पर उनकी नाराजगी सभी ने देखी।

    गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए गए मोदी, राहुल और केजरीवाल

    नमो टी स्टाल, फिश शॉप के बाद वाइन

    मोदी को मिले सर्वोच्च सुरक्षा: मुरली मनोहर जोशी

    वाराणसी सीट को लेकर भाजपा में भी भारी मतभेद है। सुषमा स्वराज के मुताबिक मोदी का वाराणसी से चुनाव लड़ना ठीक नही होगा। इसके लिए जोशी आडवाणी से भी मिल चुके हैं। बहरहाल, पहली सूची में जिन लोगों का नाम शामिल है, उनमें भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ेंगे। गोपीनाथ मुंडे बीड़ सीट से, किरीट सोमैया उत्तर-पूर्व मुंबई और दिलीप गांधी अहमदनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner