विकीलीक्स का दावा, मोदी समर्थकों के पोस्टर फर्जी
भष्टाचार के मामले में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाले विकीलीक्स के पोस्टर पर उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। विकीलीक्स ने ट्वीट करके कहा है कि पोस्टर में कही गई बातें फर्जी हैं। गौरतलब है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के समर्थक विकीलीक्स संस्थापक विलियम असांजे
नई दिल्ली। भष्टाचार के मामले में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाले विकीलीक्स के पोस्टर पर उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। विकीलीक्स ने ट्वीट करके कहा है कि पोस्टर में कही गई बातें फर्जी हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के समर्थक विकीलीक्स संस्थापक विलियम असांजे के हस्ताक्षर वाला एक ऐसा पोस्टर बांट रहे हैं जिसमें कहा गया है कि 'अमेरिका नरेंद्र मोदी से डरता है क्योंकि अमेरिका जानता है मोदी भ्रष्ट नहीं है'।
लेकिन विकीलीक्स ने ट्वीट करके साफ किया है कि मोदी समर्थक जो पोस्टर बांट रहे हैं वह पूरी तरह से फर्जी है और विलियम असांजे ने कभी ऐसी बातें नहीं कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।