यातना से तंग आकर पत्नी ने की पति की हत्या
नाशिक। अपने पति की यातनाओं से आजिज आकर एक पत्नी द्वारा उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय मंगला शारदुल ने रविवार को नीलगिरीगबाऊ बस्ती स्थित अपने घर में सबसे पहले अपने पति संजय निंबा शारदुल के हाथ और पांव बांधे। फिर धारदार ब्लेड से उसकी गर्दन की नस काट दी। बाद में रस्सी से उसक
नाशिक। अपने पति की यातनाओं से आजिज आकर एक पत्नी द्वारा उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय मंगला शारदुल ने रविवार को नीलगिरीगबाऊ बस्ती स्थित अपने घर में सबसे पहले अपने पति संजय निंबा शारदुल के हाथ और पांव बांधे। फिर धारदार ब्लेड से उसकी गर्दन की नस काट दी। बाद में रस्सी से उसका गला घोंट दिया। उसके बाद अदगांव पुलिस स्टेशन जाकर सूचित किया कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है। बाद में पता चला कि यह सारी कहानी महिला की गढ़ी हुई थी।
पुलिस अधिकारी जेए नायक ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत गला घोंटने और गर्दन में गंभीर चोट के कारण रक्तस्राव से हुई। रस्सी और ब्लेड को घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है।
संजय और मंगला की शादी 13 साल पुरानी थी। संजय रोज शराब पीने का आदी था। नशे की हालत में अक्सर वह अपनी पत्नी की पिटाई करता था। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।