क्यों फर्स्ट लेडी ने रोम में सिर पर कपड़ा रखा लेकिन सऊदी अरब में नहीं
बुधवार को जब मेलानिया ट्रंप वेटिकन में पोप से मिलने गई तो ना उन्होंने अपना सिर ढका हुआ था।
नई दिल्ली, [स्पेशल डेस्क]। अक्सर विवादों में रहनेवाली फर्स्ड अमेरिकन लेडी मेलानिया ट्रंप के इस रुख से लोगों को थोड़ी हैरानी जरुर हुई जब उन्होंने सऊदी दौरे के वक्त वहां के किंग से मुलाकात के दौरान अपने सिर पर कोई कपड़ा नहीं रखा। क्योंकि, वह देश धार्मिक लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है और वहां पर अधिकतर महिलाएं अपने को सिर से पैर तक ढ़क कर रखती हैं।
वेटिकन में मेलानिया ने रखा सिर पर कपड़ा
लेकिन, बुधवार को जब मेलानिया ट्रंप वेटिकन में पोप से मिलने गई तो उन्होंने अपना सिर ढका हुआ था। सबसे ख़ास बात यह है कि ना सिर्फ मेलानिया ने अपना सिर ढका था और पूरे बदन को काले कपड़ों से ढक रखा था। इतना ही नहीं, उनके साथ प्रतिनिधिमंडल में गई सभी महिलाओं ने उस प्रोटोकॉल का पालन किया जिनमें उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल थीं। अब सवाल यह उठता है कि दोनों देशों के बीच यह मतभेद कैसा? इसका जवाब देना थोड़ा कठिन है क्योंकि उसमें व्यक्तिगत प्राथमिकता, डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल और धार्मिक आदेश शामिल है।
मेलानिया ने किया पोप प्रोटोकॉल का पालन
अमेरिकन फर्स्ट लेडी मेलानिया के प्रवक्ता स्टीफेन ने बताया कि उनका यह फैसला जिसमें उन्होंने ऊपर से नीचे तक काले कपड़े पहन रखे थे और जिसे रोम की स्थानीय भाषा में मन्टीला कहा जाता है, वह वेटिकन के प्रोटोकॉल के अनुरूप था। जिसके मुताबिक, यहां पर आनेवाले लोगों को लंबा स्लीव पहनना पड़ता है और अपने सिर ढकने पड़ते हैं। हालांकि, सऊदी अरब में वहां की सरकार ने मलेनिया से ऐसी कोई रिक्वेस्ट नहीं की थी कि वे सिर ढ़कने वाले कपड़े जिसे हिजाब या हैडस्कार्फ कहते हैं वह लगाएं।
यह भी पढ़ें: अपने ही हुए खून के प्यासे, जानें- क्यों जल रहा है सहारनपुर का शब्बीरपुर
बाध्यकारी नहीं है वेटिकन का नियम
पोप से मिलने के लिए वेटिकन का नियम मानना कोई बाध्यकारी नहीं है। कई बड़ी हस्तियों ने वहां का दौरा किया और अपने सिर भी नहीं ढ़के थे- इनमें जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल शामिल हैं जो साल 2015 में रोम गई थीं। इसके अलावा, म्यामार की शीर्ष नेता आंग सान सू की भी शामिल है जो महीने वहां पर गई थीं। कई महिलाएं सम्मान देने के लिए ये कपड़े पहनती हैं।
कैथलिक हैं मेलानिया
मेलानिया धर्म से कैथोलिक है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मेलानिया जब करीब एक अरब से भी ज्यादा रोमन कैथलिक आबादी वाले इस नेता से मुलाकात करने गईं तो उनके लिए इसका विशेष महत्व था। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, जब वेटिकन अधिकारियों ने गुलदस्ता दिया तो फर्स्ट लेडी ने उस गुलदस्ते को फौरन पोप को बढ़ाते हुए उनसे आशीर्वाद मांगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।